21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी गांवों में मनरेगा की तीन-तीन योजनाएं चलायें

मेदिनीनगर : पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त राजीव अरुण एक्का ने प्रमंडल के तीनों जिला के सभी गांवों में मनरेगा की कम से कम तीन-तीन योजनाअों को लेने का निर्देश दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त का पद संभालने के बाद गुरुवार को उन्होंने डीआरडीए सभागार में विकास कार्य की समीक्षा बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि […]

मेदिनीनगर : पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त राजीव अरुण एक्का ने प्रमंडल के तीनों जिला के सभी गांवों में मनरेगा की कम से कम तीन-तीन योजनाअों को लेने का निर्देश दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त का पद संभालने के बाद गुरुवार को उन्होंने डीआरडीए सभागार में विकास कार्य की समीक्षा बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं, उसकी हमेशा निगरानी करें. समय पर कार्य पूरा हो, इसे सुनिश्चित करें. यदि निर्धारित अवधि में कार्य पूरा नहीं हुआ, तो उसका कारण चिह्नित करें. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत जो भी पद सृजित किये गये हैं, वह यदि खाली हैं तो इसकी सूची तैयार की जाये. बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर भी चर्चा हुई.

आयुक्त श्री एक्का ने महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए काम करने को कहा. महिला समूह को मनरेगा से जोड़ने, प्रशिक्षण देकर महिलाओं को मेठ का भी काम देने की बात कही गयी. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन से डायरिया, संस्थागत प्रसव का साप्ताहिक या मासिक रिपोर्टिग निश्चित रूप से करने को कहा. मुख्यमंत्री जनन सुरक्षा योजना के तहत प्रोत्साहन राशि को समय पर भुगतान करने को कहा.

संपूर्ण स्वच्छता अभियान में गति प्रदान करने की बात कही गयी. जो विद्यालय में शौचालय बन चुके हैं, उसके प्रयोग की जानकारी ली जाये. आयुक्त ने सभी डीसी को जिलास्तर पर रोस्टर बना कर टीम गठित कर प्रत्येक विद्यालय का निरीक्षण करने को कहा है. उन्होंने कहा कि बीआरपी, सीआरपी के कार्यों की गतिविधि पर भी निगरानी रखी जाये. मौके पर पलामू डीसी अमित कुमार, गढ़वा डीसी नेहा अरोड़ा, लातेहार डीसी प्रमोद गुप्ता, पलामू डीडीसी रविशंकर वर्मा, लातेहार डीडीसी अनिल कुमार सिंह सहित तीनों जिला के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें