पाटन प्रखंड के केल्हार में लगी लोक अदालत
पाटन (पलामू) : पाटन प्रखंड के केल्हार पंचायत सचिवालय में मोबाइल लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव केके झा ने की. उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी सबके लिए जरूरी है. जानकारी के अभाव में लोग गलती कर बैठते हैं और मुकदमों में समय व पैसे की बरबादी हो जाती है.
उन्होंने कहा कि झारखंड पीड़ित मुआवजा 2012 के अंतर्गत सरकार द्वारा दुर्घटना, आपदा जैसे मामले में मुआवजा दी जाती है. परंतु जानकारी के अभाव में लोग बेवजह अपनी मांगों को लेकर रोडजाम करते हैं. परिणाम यह होता है कि कानून तोड़ने के आरोप में उनपर मुकदमा भी दर्ज हो जाता है. श्री झा ने डायन,भूत अधिनियम के बारे में विस्तार से लोगों को बताया.
उन्होंने कहा कि ऐसा आरोप लगा कर किसी प्रताड़ित करना कानून जुर्म है और इसकी सजा भी उसे भुगतनी पड़ती है. शिविर में बीडीओ वीरेंद्र सोय ने सरकार द्वारा चलाये गये विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तृत जानकारी दी. प्राधिकार के सचिव केके झा ने बताया कि मोबाइल लोक अदालत में 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं, आवेदनों को पंजिकृत कर संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए भेजी जायेगी. मौके पर अधिवक्ता संतोष पांडेय, रमेश कुमार, पीएलवी विनय प्रसाद, बीडीओ वीरेंद्र सोय, प्रमुख नंददेव मांझी, मोहम्मद जिबरैल, रीना सिंह, चंद्रदेव सिंह, अखिलेश पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.