हरिहरगंज : पीपरा प्रखंड के लालकुवंर सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार सिंह की मौत व्रजपात के चपेट में आने से हो गयी थी. जिसके बाद विधायक ने सक्रियता दिखाते हुए मृतक के आश्रितों को तत्काल आपदा प्रबंधन से चार लाख रुपये की राशि मुहैया कराने का प्रयास किया.
उन्होंने स्वयं मृतक के घर जा कर चेक दिया. कहा कि सौरभ के मौत के बाद उसके परिजन के सामने गंभीर स्थिति बन गयी थी. उनके आश्रित को लाभ दिलाने के उद्देश्य से काम किया गया. मौके पर प्रमुख संध्या देवी , बीडीओ अमल जी, बीपीओ बैभव, कांत, आदर्श , मोहन प्रसाद गुप्ता, विंदेश्वरी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.