14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखाड़ राशि वितरण के लिए ग्राम सभा आज से

सुखाड़ राशि वितरण के लिए ग्राम सभा आज से बारियातू . उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार बारियातू अंचल में सुखाड़ अनुदान राशि का वितरण किया जाना है. प्रभावित किसान का दावा प्राप्त करने के लिए प्रखंड के सभी पंचायत व सभी गांवों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसकी तिथि की घोषणा कर […]

सुखाड़ राशि वितरण के लिए ग्राम सभा आज से बारियातू . उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार बारियातू अंचल में सुखाड़ अनुदान राशि का वितरण किया जाना है. प्रभावित किसान का दावा प्राप्त करने के लिए प्रखंड के सभी पंचायत व सभी गांवों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसकी तिथि की घोषणा कर दी गयी है. ग्राम सभा के लिए राजस्व कर्मचारी व जनसेवक को भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. बालूभांग पंचायत के करमा टांड़ में नौ सितंबर, श्रीसमात गांव में 10 सितंबर, इंदुआ गांव में 13 सितंबर, हेरनहोप्पा गांव में 14 सितंबर, बालूभांग में 15 सितंबर, डाकादीरी में 16 सितंबर, गुरूवे में 17 सितंबर को ग्राम सभा होगी. इन सभी स्थान पर राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार प्रतिनियुक्त होंगे. फुलसू पंचायात के फुलसू में नौ सितंबर, मुक्की में 10 सितंबर, हिसरी में 13 सितंबर, करमा में 14 सितंबर, मतकोमा में 15 सितंबर को ग्राम सभा होगी. इन सभी स्थान पर राजस्व कर्मचारी विकास पांडेय मौजूद रहेंगे. सालवे पंचायत के चटुआग व रेंची में नौ सितंबर को ग्राम सभा होगी. राजस्व कर्मचारी क्रमश: मुरलीधर सिंह व फेबियानुस टोप्पो मौजूद रहेंगे. जबरा में 14 सितंबर को जनसेवक पवन सिंह की अगुआई में ग्राम सभा होगी. टोंटी पंचायत के टूंडाहाटू में नौ सितंबर को राजस्व कर्मचारी राजेंद्र कुजूर, ईटके में 10 सितंबर, पीपराडीह में 13 सितंबर को राजस्व कर्मचारी फेबियानुस टोप्पो, डाढ़ा पंचायत के डाढ़ा में 14 सितंबर, रूद में 15 सितंबर, बचरा में 16 सितंबर, रतनादाग में 18 सिंतबर को ग्राम सभी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें