Advertisement
550 देशी शराब की पाउच जब्त
हुसैनाबाद : पलामू अधीक्षक के निर्देश पर हुसैनाबाद क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने किया. अभियान के दौरान डीएसपी को मंगलवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि कुशानारायणपुर गांव में एक घर पर अवैध शराब भारी मात्रा में रखा हुआ है […]
हुसैनाबाद : पलामू अधीक्षक के निर्देश पर हुसैनाबाद क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने किया.
अभियान के दौरान डीएसपी को मंगलवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि कुशानारायणपुर गांव में एक घर पर अवैध शराब भारी मात्रा में रखा हुआ है . इसकी सूचना मिलते ही पुलिस उक्त गांव में पहुंचकर घर से 550 अवैध देशी शराब के साथ सुनील गुप्ता को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है.इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया की बिहार में शराब पूर्ण बंदी के कारण सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अवैध तरीके से देशी शराब गांव में बेचने के अलावा बिहार में भेजने का काम करता था. वहां पर इस शराब की ऊंची कीमत आसानी से मिल जाती है .
उन्होंने बताया की 510 देशी शराब की पाउच के अलावा 40 देशी मशालेदार शराब की पाउच पुलिस ने बरामद की है.थाना प्रभारी ने कहा की डीएसपी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा. अभियान में मुख्य रूप से एसआइ समीर सिंह, एएसआई उमाकांत तिवारी , ए मुंडु के अलावा पुलिस के कई जवानशामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement