हैदरनगर : थाना के राणाडीह गांव में पहली बार दूर्गा पूजा के मौके पर प्रतिमा स्थापित करने व प्रवचन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय ग्रामीणों ने बैठक कर लिया है. बैठक में ग्रामीणों ने गांव में इस वर्ष धूम धाम के साथ दूर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया है.
समिति में अध्यक्ष माणिकचंद सिंह, सचिव नागेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह के अलावा कार्यकारिणी समिति में राजीव सिंह, शिवकुमार सिंह, नंदकुमार सिंह, राजीव चंद्रवंशी, देवचंद सिंह, चंदन सिंह, प्रकाश चंद्रवशी आदि चुने गये हैं.