मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के प्रमुख ने डाक पैड पर लिख कर बीडीओं से जानकारी मांगी थी. बताया जाता है कि बीडीओं द्वारा प्रमुख को संबंधित बातों की जानकारी नहीं दी गयी. इधर चर्चा है कि वह डाक पैड भी गायब हो गया है. काफी खोजबीन के बाद भी वह डाक पैड भी नहीं मिल रहा है.
प्रखंड की प्रमुख रीमा देवी ने इसे गंभीर मामला बताया है. इस मामले को लेकर प्रमुख ने एक सितंबर को बीडीओ को पत्र भेज कर जानकारी मांगी है. पत्र में कहा गया है कि सदर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत, प्रतिनियोजित व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का विवरण तथा उनके प्रतिनियोजन व दैनिक मजदूरी पर रखने का आदेश तथा दिये जा रहे वेतन या पारिश्रमिक के बारे में डाक पैड पर लिख कर पूरी जानकारी मांगी गयी थी.
कहा गया था कि लौटती डाक से सारा विवरण उपलब्ध करायेंगे. लेकिन जानकारी मिलना तो दूर डाक पैड ही गायब है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. दो दिन के अंदर मांगी गई सूचना भेजे गये उसी डाक पैड से उपलब्ध कराये अन्यथा वरीय पदाधिकारियों को सारी स्थिति अवगत करा दिया जायेगा.