17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजहरा कोलियरी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन

कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के साथ विधायक ने की बैठक सिर्फ पर्यावरणीय स्वीकृति के बिना शुरू नहीं हो पा रहा उत्पादन पडवा : पलामू का लाइफलाइन राजहरा कोलियरी जल्द ही खुल सकता है, इसके लिए सांसद वीडी राम के स्तर से जो पहल की गयी है, उसका सकारात्मक परिणाम जल्द ही आने की उम्मीद है. […]

कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के साथ विधायक ने की बैठक
सिर्फ पर्यावरणीय स्वीकृति के बिना शुरू नहीं हो पा रहा उत्पादन
पडवा : पलामू का लाइफलाइन राजहरा कोलियरी जल्द ही खुल सकता है, इसके लिए सांसद वीडी राम के स्तर से जो पहल की गयी है, उसका सकारात्मक परिणाम जल्द ही आने की उम्मीद है. इस बीच कोलियरी और उसके आसपास के इलाके में विकास का माहौल तैयार हो, इसके लिए विधायक सह सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने भी ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी पीएन तिवारी के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी श्री तिवारी ने विधायक के समक्ष कहा कि कोलियरी में उत्पादन शुरू हो, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. पर्यावरण विभाग द्वारा आनापति प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद उत्पादन शुरू हो जायेगा. अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. उम्मीद की जा रही है कि पर्यावरण विभाग के तरफ से भी जल्द ही आनापत्ति प्रमाण पत्र मिल जायेगा. उत्पादन शुरू हो जाने से इलाके की रौनक लौटेगी.
क्योंकि सर्वे में यह पहले ही साफ हो चुका है कि कोलियरी की परिधि में इतना कोयला है कि यदि निरंतर 50 साल भी उत्पादन हो, तो कोयला कम नहीं होगा. इसके अलावा कोलियरी के क्षेत्र में आने वाले भूमि का भी अधिग्रहण किया जायेगा.
ग्रामीण स्वेच्छा से भूमि देने के लिए तैयार हैं. विधायक श्री किशोर ने कहा कि राजहरा कोलियरी में उत्पादन शुरू हो, इसके लिए सांसद से सक्रियता के साथ पहल करने का आग्रह किया गया था. सांसद श्री राम ने इस दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ पहल की है.
उसका सकारात्मक नतीजा जल्द ही सामने आयेगा. उन्होंने ग्रामीणों के आग्रह पर कोलियरी के कॉलोनी नंबर 12 व 13 में 800 फीट पीसीसी पथ निर्माण की घोषणा की. इस मौके पर थाना प्रभारी रामाधार चौधरी, कनीय अभियंता लोकेश चंद्रा, मुखिया मेघनाथ मेहता उर्फ रामबालक, बीएन पांडेय, प्रहलाद दुबे, राकेश दुबे सहित कई लोग
मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें