Advertisement
टेंपो में आठ की जगह 19 स्कूली बच्चे बैठे मिले
डीटीओ के नेतृत्व में चला अभियान, छह टेंपो जब्त स्कूली वाहन में ओवरलोिडंग रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान मेदिनीनगर : स्कूलों में बच्चे सुरक्षित पहुंचे, वाहन में उन्हें कोई असुविधा न हो, इसके लिए स्कूली वाहन में ओवरलोडिंग रोकने के लिए अभियान चल रहा है. शहरी क्षेत्र में इस अभियान का सकारात्मक असर […]
डीटीओ के नेतृत्व में चला अभियान, छह टेंपो जब्त
स्कूली वाहन में ओवरलोिडंग रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान
मेदिनीनगर : स्कूलों में बच्चे सुरक्षित पहुंचे, वाहन में उन्हें कोई असुविधा न हो, इसके लिए स्कूली वाहन में ओवरलोडिंग रोकने के लिए अभियान चल रहा है.
शहरी क्षेत्र में इस अभियान का सकारात्मक असर दिखा, पर शहर से सटे इलाकों में क्या स्थिति है, इसे जानने के लिए बुधवार को पलामू के जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने चैनपुर में स्कूली वाहनों की जांच की. इस दौरान जो कुछ देखने को मिला, वह काफी चौंकाने वाला था. चैनपुर के पूरनचंद चौक पर जांच अभियान चला. इस दौरान यह पाया गया कि टेंपो से बच्चों को स्कूल ले जाया जा रहा है, एक टेंपो पर आठ की जगह 19 विद्यार्थी पाये गये. इसके अलावा एक चालक, यानी एक टेंपो पर 20 सवार थे, इस पर डीटीओ श्री साव ने तत्काल उस टेंपो को जब्त कर लिया और टेंपो पर बैठे विद्यार्थियों को अपने सरकारी वाहन से स्कूल भेजा.
डीटीओ श्री साव ने बताया कि बुधवार को जो जांच अभियान चलाया गया, उस दौरान चार टेंपो को जब्त किया गया जो स्कूली बच्चों को ले जाते हैं. उसमें क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था. बच्चों को जिस तरह टेंपो में बैठाया गया था, वह काफी खतरनाक था, इससे कभी भी घटना हो सकती है. इस मामले में जब स्कूल प्रबंधन से बात की गयी तो बताया गया कि इन बच्चों को अभिभावक स्वेच्छा से खुद तय किये हुए वाहन से भेजते हैं, जबकि उनलोगों से पूर्व में भी कई बार यह अनुरोध किया गया है कि वह बच्चों को स्कूल के बस से ही विद्यालय भेजें.
डीटीओ श्री साव ने बताया कि अभियान के बाद शहरी क्षेत्र में स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग की समस्या दूर हो गयी, लेकिन आज जो चैनपुर में देखने को मिला, उससे यह साफ हो रहा है कि ग्रामीण इलाकों में यह स्थिति अभी भी बनी हुई है. इसलिए उन्होंने तय किया है कि अब प्रखंड मुख्यालयों में भी समय-समय पर जांच अभियान चलाया जायेगा, ताकि बच्चे सुरक्षित और सुविधायुक्त तरीके से विद्यालय जा सके. डीटीओ श्री साव ने बताया कि इसके अलावा छह अन्य टेंपो को भी जब्त किया गया है, जिनके पास कागजात नहीं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement