Advertisement
इप्टा के राज्य महासचिव का स्वागत
मेदिनीनगर : इप्टा के राज्य महासचिव उपेंद्र मिश्रा का मासूम आर्ट ग्रुप के रंगकर्मियों ने स्वागत किया. बंगला पुस्तकालय में आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता मासूम के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने की. मौके पर रंगकर्मियों ने श्री मिश्रा का स्वागत किया. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में इप्टा रंगकर्म के […]
मेदिनीनगर : इप्टा के राज्य महासचिव उपेंद्र मिश्रा का मासूम आर्ट ग्रुप के रंगकर्मियों ने स्वागत किया. बंगला पुस्तकालय में आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता मासूम के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने की. मौके पर रंगकर्मियों ने श्री मिश्रा का स्वागत किया. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में इप्टा रंगकर्म के क्षेत्र में भी कुछ कार्य करना चाहती है.
इसके लिए पलामू के सभी संगठनों से रंगकर्मियों को एकजुट करते हुए सेमिनार व एक नाटक प्रस्तुत किया जायेगा. उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि वे हमेशा सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी योगदान देते आये हैं. अब उन्हें राज्य महासचिव की हैसियत से काम करना पड़ रहा है, तो वे सभी के सहयोग से सांस्कृतिक कर्मियों की हितों की भी रक्षा करेंगे. इस अवसर पर मासूम के संजीव सिंह, अमर कुमार भांजा, अशोक दुबे, संजीत प्रजापति, उज्ज्वल सिन्हा, अदनान कासीफ मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मासूम के सचिव सैकत चटोपध्याय ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन गौतम घोष ने किया. गाैरतलब हो कि मासूम के नाट्य निदेशक पुलिन मित्रा ने कहा कि उपेंद्र मिश्रा पलामू के रंगकर्म को लंबे समय से गति प्रदान करते आये हैं. अब इप्टा के राज्य महासचिव के हैसियत से भी वे पूरे राज्य में रंगकर्म को गति देंगे. श्री मिश्रा के लगातार दूसरे सत्र में महासचिव के पद पर चयन होना इस बात का गवाह है कि पलामू इप्टा के साथी पूरे राज्य में कितनी सजगता से अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement