9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा पूंजीपतियों के लिए कर रही है काम : शंकर

मेदिनीनगर : राजद के जिला कार्यकारिणी व प्रखंड अध्यक्षों की बैठक मंगलवार को पलामू क्लब में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंकर यादव व संचालन युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि झारखंड की भाजपानीत सरकार सभी मोरचे पर विफल साबित हो रही है. यह सरकार […]

मेदिनीनगर : राजद के जिला कार्यकारिणी व प्रखंड अध्यक्षों की बैठक मंगलवार को पलामू क्लब में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंकर यादव व संचालन युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि झारखंड की भाजपानीत सरकार सभी मोरचे पर विफल साबित हो रही है. यह सरकार पूंजीपतियों व कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए कानून को ताक पर रख कर काम कर रही है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा हुआ है. प्रखंड व जिला मुख्यालयों में बजट का राशि नगण्य कर दिया गया है.
इस सरकार में आमलोगों के विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. सरकार में बैठे लोगों को विकास से भटकाकर रखना चाहते हैं. सीएम द्वारा जल संरक्षण को लेकर जो कार्य किये गये, वह केवल कागजों पर ही दिख रहा है. डोभा निर्माण में भी बडे पैमाने पर लूट मचाया गया.
बैठक में 50 लाख तक के विकास योजनाओं को लाभुक समिति से कराने, पंचायत प्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार देने, एनजीओ द्वारा कराये गये कार्यों की जांच करने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाये गये राशन कार्ड में छूटे गरीबों का नाम जोड़ने, सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराने आदि की मांग भी की गयी.
इस मौके पर अब्दुल खालीक, विश्वनाथ राम घुरा, मुमताज अहमद खां, शिवप्रसाद मेहता, अरुण कुमार चंद्रवंशी, महावीर सिंह चंद्रवंशी, संजय कुमार सिंह, जयनेंद्र यादव, कलामुद्दीन खां, अशोक पासवान, कमाख्या सिंह, अनुराग कुमार मंडल, योगेंद्र पासवान, उमेश कुमार सिंह, कमलेश यादव, राधेश्याम मेहता, कृष्णा यादव, राकेश भुइयां, सत्यनारायण यादव, इश्तेयाक अली देहाती, नइम कुरैशी, नंदू सिंह, गणेश मेहता, जीतेंद्र पासवान, रामबचन मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें