Advertisement
कालापहाड़ में विवाहिता की हत्या
छतरपुर : छतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड़ गांव में बीती रात विवाहिता की हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि आग लगा कर उसकी हत्या की गयी है. मंगलवार की सुबह इस घटना की जानकारी छतरपुर पुलिस को मिली. थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कालापहाड़ गांव पहुंचे, तो वहां […]
छतरपुर : छतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड़ गांव में बीती रात विवाहिता की हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि आग लगा कर उसकी हत्या की गयी है. मंगलवार की सुबह इस घटना की जानकारी छतरपुर पुलिस को मिली.
थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कालापहाड़ गांव पहुंचे, तो वहां पाया कि मृतका का कौशल्या देवी का शव घर के बाहर पड़ा हुआ था और परिवार के सदस्य फरार थे. पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर मृतका के पिता नावाबाजार के मलाहटोली निवासी गनौरी यादव ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में दमाद मंदीप यादव, समधी भिखारी यादव व समधन करमी देवी को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि पांच वर्ष पहले उसने यथासंभव दहेज देकर बेटी कौशल्या की शादी कालापहाड के मंदीप यादव के साथ की थी.
शादी के बाद से ही दहेज लोभियों ने मोटरसाइकिल के लिए दबाव बनाना शुरू किया और कौशल्या के साथ मारपीट कर रहे थे. इस मामले को लेकर कई बार पंचायत की बैठक हुई थी. मगर कोई हल नहीं निकला. अंतत: दहेज लोभियों ने कौशल्या की हत्या कर दी. उसका एक लड़का व एक लड़की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement