14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल योजना पर राजनीति

विश्रामपुर/रेहला : विश्रामपुर व रेहला में दो अलग–अलग पेयजलापूर्ति योजना के निर्माण की स्वीकृति मिली है. रेहला पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण लगभग 10 करोड़ की लागत से होना है. वहीं विश्रामपुर पेयजलापूर्ति योजना लगभग 29 करोड़ की लागत से बनना है. अभी तक इनदोनों पेयजलापूर्ति योजनाओं का ना तो शिलान्यास हुआ है और न ही […]

विश्रामपुर/रेहला : विश्रामपुर व रेहला में दो अलग–अलग पेयजलापूर्ति योजना के निर्माण की स्वीकृति मिली है. रेहला पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण लगभग 10 करोड़ की लागत से होना है. वहीं विश्रामपुर पेयजलापूर्ति योजना लगभग 29 करोड़ की लागत से बनना है. अभी तक इनदोनों पेयजलापूर्ति योजनाओं का ना तो शिलान्यास हुआ है और न ही धरातल पर इस योजना का कहीं कुछ है. लेकिन योजना स्वीकृत कराने का श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है.
विश्रामपुर नगर परिषद् प्रतिनिधियों का दावा है कि हमारे प्रयास से योजना की स्वीकृति मिली है. जबकि झारखंड नवनिर्माण मोरचा का दावा है कि मोरचा सुप्रीमो अभिमन्यु सिंह के प्रयास से योजना स्वीकृत हुआ है. वहीं भाजपा ने पत्रकार सम्मेलन कर योजना स्वीकृति का श्रेय स्थानीय विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को दिया. योजना के स्वीकृति का श्रेय लेने की होड़ में तो सभी शामिल हो जा रहे है. लेकिन योजना धरातल पर कब उतरेगी व यहां के लोगों को कब शुद्ध पेयजल नसीब होगा. इस पर कोई न तो कुछ बोल रहा है और ना ही इस बारे में कोई स्पष्ट दावा ही कर रहा है.
हमारे प्रयास का नतीजा : हलीमा बीबी
विश्रामपुर नगर परिशद अध्यक्ष हलीमा बीबी की माने तो दोनों पेयजलापूर्ति योजना नप प्रतिनिधियों के प्रयास का फल है. उन्होंने कहा कि दोनों योजनाओं का निर्माण स्थल भी नगर परिषद में ही है. इस योजना के निर्माण से लाभान्वित भी नगर परिषद की जनता होगी. पेयजल किल्लत के मद्दे नजर इस योजना की स्वीकृति मिली है.
हमने दिलायी है स्वीकृति : अभिमन्यु
झारखंड नवनिर्माण मोरचा सुप्रीमो अभिमन्यु सिंह ने कहा कि आजसू नेता सह प्रदेश के कबीना मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मिल कर हमने योजना को स्वीकृति दिलायी है. ताकि यहां के लोगो को दूषित पेयजल पीने से मुक्ति मिल सकें. जनता भी सच्चाई को बखूबी जानती समझती है. कौन विकास कार्य में व कौन बयानबाजी में विश्वास करता है.
गलत बयानबाजी कर रहे हैं अभिमन्यु : भाजपा
भाजपा ने रेहला स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर योजना स्वीकृति का सारा श्रेय स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य केंद्र रामचंद्र चंद्रवंशी को दिया. नेताओं ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है.
इसलिए जो भी विकास कार्य हो रहा है, वह भाजपा के ही माध्यम से हो रहा है. दोनों पेयजलापूर्ति योजनाओं को स्वीकृति रामचंद्र चंद्रवंशी ने दिलायी है. प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सीताराम आर्य, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह, रामचंद्र यादव, शिवशंकर चंद्रवंशी, आलोक पांडेय, प्रियव्रत सिंह, राधेश्याम चौधरी, श्याम नारायण राम, धीरेंद्र तिवारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें