Advertisement
आश्रितों को चार-चार लाख का चेक मिला
मेदिनीनगर : डालटनगंज विधायक सह वन विकास निगम के अध्यक्ष आलोक कुमार चौरसिया ने चैनपुर प्रखंडके बुढीवीर, बंदूआ, बरांव के बरवही टोला पहुंचकर प्रदीप कुमार सिंह, बनारसी चौधरी, रीमा देवी को आपदा प्रबंधन से चार-चार लाख का चेक प्रदान किया. 29 जुलाई को वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी थी, जिनके परिजनों को […]
मेदिनीनगर : डालटनगंज विधायक सह वन विकास निगम के अध्यक्ष आलोक कुमार चौरसिया ने चैनपुर प्रखंडके बुढीवीर, बंदूआ, बरांव के बरवही टोला पहुंचकर प्रदीप कुमार सिंह, बनारसी चौधरी, रीमा देवी को आपदा प्रबंधन से चार-चार लाख का चेक प्रदान किया. 29 जुलाई को वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी थी, जिनके परिजनों को आपदा प्रबंधन से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया.
मौके पर विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि उक्त सभी लोगों को आपदा प्रबंधन से राशि उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा भी अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि तत्काल चार लाख का चेक दिया गया है. इससे परिवार को काफी सहारा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा से हुई क्षति का रिपोर्ट देने को कहा है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. विधायक ने कहा कि इलाके में बारिश से ध्वस्त घरों का रिपोर्ट मांगा जा रहा है. वैसे परिवार के लोगों को क्षति के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोग भी सीओ के यहां आवेदन कर सकते है.
जांच कर उचित मुआवजा दिया जायेगा. विधायक ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में लोगों को सुविधा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि वज्रपात में जिनके परिवार की मौत हुई है, वैसे परिवार को भी तत्काल मुआवजा की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. मौके पर सीओ परमानंद वासिल डांग, सीआइ संतोष शुक्ला, पूर्व जिप सदस्य रामलव प्रसाद, भीष्म प्रसाद चौरसिया, अमलेश चौरसिया, प्रेमलाल चौधरी, कृष्णा राम, राधेश्याम चौरसिया, गुलाब भुइयां अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement