10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीम बराज पर गेट का निर्माण शुरू

एक सप्ताह पूर्व बाढ़ में बह गये थे तीन गेट हैदरनगर : बिहार के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने मोहम्मदगंज के भीम बराज का तीन गेट के निर्माण कार्य को रोकने वाले ग्रामीणों से वार्ता कर कार्य शुरू करा दिया है. गेट के बह जाने से बिहार के औरंगाबाद व गया […]

एक सप्ताह पूर्व बाढ़ में बह गये थे तीन गेट
हैदरनगर : बिहार के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने मोहम्मदगंज के भीम बराज का तीन गेट के निर्माण कार्य को रोकने वाले ग्रामीणों से वार्ता कर कार्य शुरू करा दिया है. गेट के बह जाने से बिहार के औरंगाबाद व गया जिले में उत्तर कोयल नहर से पानी जाना बंद हो गया है.
बुधवार को विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह अपने काफिले के साथ मोहम्मदगंज बाराज पहुुंचे. टूटे गेट का निरीक्षण के दौरान मोरबे, कादल व भंडरीया क्षेत्र के लोगों ने गेट को लगाने का विरोध किया. स्थानीय लोगों ने विधायक के समक्ष गेट टूटने का कारण अभियंताओं को बताया. वह गेट नहीं लगाने की जिद पर अड़े रहे. विधायक ने बताया कि बंगाल से गेट लगाने के लिए पांच दिनों से बड़ा किरान खड़ा हुआ है. विरोध के बाद किरान के साथ बंगाल के आये ठेकेदारो ने गेट निर्माण कार्य को बंद कर दिया. इसकी सूचना जब उन्हें मिली, तो वे आनन-फानन में भीम बराज पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से वार्ता की. वार्ता के दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्या को जायज बताया.
उन्होंने कहा कि दो तीन गांव के लोगों को परेशानी है. यह बात वह मानते है, मगर क्या बिहार के 45 हजार हेक्टेयर भूमि में लगे धान की फसल पानी नहीं देने से यह समस्या दूर हो जायेगी. पानी नहीं मिलने के कारण बिहार के औरंगाबाद व गया के 45 हजार हेक्टेयर में लगी धान की फसल मर जायेगी. उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया की वह गेट का निर्माण हो जाने दें. उनकी समस्या का भी वह समाधान कराने का वादा करते हैं. उन्होंने कहा कि गेट लग जाने के बाद कादल, मोरबे व भंडरीया की समस्याओं के लिए वे बिहार सरकर से समाधान कराने की पहल करेंगे. विधायक के वार्ता के बाद स्थानीय लोगों ने गेट लगाने की मंजूरी दे दी. विधायक ने कहा कि तीन दिनों के अंदर गेट लगा दिया जायेगा. गेट लगने के बाद जल्द ही किसानों के खेतो तक पानी मिलने लगेगा.
मेंटेनेंस के लिए 90 प्रतिशत देती है बिहार सरकार
विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कह कि भीम बराज मोहम्मदगंज के मेंटेनेन्स के लिए बिहार सरकार द्वारा 90 प्रतिशत राशि झारखंड सरकार को मुहैया कराती है. सिर्फ 10 प्रतिशत ही झारखंड सरकार का पैसा खर्च होता है. उन्होंने कहा कि बराज में 40 गेट लगाये गये हैं. जिसमें 25 गेट पूर्ण रूप से जाम है. उन्होंने कहा कि अभियंताओं की लापरवाही की वजह से ही तीन गेट बह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें