17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंघना गांव से दो जायरीन रवाना

हैदरनगर : हैदरनगर के प्रखंड के सिंघना गांव से दो जायरीन हज के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची रवाना हुए. रांची से वे सभी जेद्दा के लिए रवाना होंगे. सिंघना गांव से रवाना होने के लिए मोहम्मद इदरिश खां व उनकी पत्नी सालेहा खातून को फूल माला देकर सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष ने रवाना किया. […]

हैदरनगर : हैदरनगर के प्रखंड के सिंघना गांव से दो जायरीन हज के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची रवाना हुए. रांची से वे सभी जेद्दा के लिए रवाना होंगे. सिंघना गांव से रवाना होने के लिए मोहम्मद इदरिश खां व उनकी पत्नी सालेहा खातून को फूल माला देकर सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष ने रवाना किया. सर्वप्रथम हज यात्रियों के आवास पर कुरआन खानी, मिलाद शरीफ का एहतेमाम किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. देर शाम सिंघना स्थित आवास से जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल थे. वह नारा-ए- ततबीर, अल्लाह हो अकबर, हज बैतुल्लाह दूर है, जाना जरूर है आदि नारे लगा रहे थे.
जायरीन को विदा करने के लिए हाजी शेख जिलानी, हाजी जेयाउद्दीन शेख, हाजी मुजिब शेख, मुखिया पंचम मुखिया, दुलारे खां, अब्दुल कैश, मुजिब खां, सरवर खां, हाजी नेयाज खां, रेहान खां, मनान खां, डब्बू, आकिफ खां, रासिद खां, अफसाना परवीन, जुगनु परवीन, साइस्ता परवीन, राबिया खातून सहित काफी संख्या में लोग हैदरनगर रेलवे स्टेशन पहुंच कर विदा किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने हज के लिए रवाना हो रहे लोगों से क्षेत्र व राज्य की सलामती की दुआ मांगने की मिन्नत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें