राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना है: आलोक
डालटनगंज विधानसभा के सभी प्रखंडों में तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी
मेदिनीनगर : भाजपा की तिरंगा यात्रा डालटनगंज विधानसभा में छह मुहान चौक से शुरू हुई. सांसद विष्णुदयाल राम, विधायक आलोक चौैरसिया के नेतृत्व में मोटरसाइकिल जूुलूस निकाल कर विस क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों को तिरंगा यात्रा के उद्देश्यों को बताया गया. सांसद श्री राम ने कहा कि देश की आजादी में शहीद हुए लोगों के परिजनों को तिरंगा यात्रा के दौरान सम्मानित करने का काम किया जा रहा है.
स्वतंत्रता सेनानी के घरों में जाकर सम्मानित किया गया. सांसद श्री राम ने कहा कि देश की आजादी में शहीदों की कुर्बानी हमेशा याद रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी में शहीद हुए लोगों के प्रति सम्मान है. सांसद श्री राम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ रहा है. शक्तिशाली, विकासशील, व आर्थिक क्षेत्र में मजबूत हो रहा है.
उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान आमजनों को केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि पलामू में 16 से 23 अगस्त तक तिरंगा यात्रा सभी विस क्षेत्र में निकाला गया. डालटनगंज विस में संपन्न हो गया. विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि तिरंगा यात्रा से कई संदेश देने का काम किया गया है. राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना है. विस क्षेत्र के युवाओं में देश के प्रति ज्जबा पैदा करने का काम किया जायेगा. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है.
उसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना है. विधायक ने कहा कि डालटनगंज विस में समेकित विकास होगा. मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, प्रेम सिंह, परशुराम ओझा, विनोद सिंह,विभाकर पांडेय, शिवकुमार मिश्रा, मंगल सिंह, कर्नल संजय सिंह, अभिमन्यु तिवारी, राजहंस अग्रवाल, संटू सिंह, शिवकुमार मिश्रा, राजेश गुप्ता, सिटू गुप्ता, लडडू खां, पूर्व जिप सदस्य रामलव प्रसाद, भीष्म प्रसाद चौरसिया, छोटू सिन्हा,अमित सिंह, दिनेश सिंह सहित काफी में लोग शामिल थे.