Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
स्वतंत्रता िदवस. पुलिस लाइन स्थित स्टेडियम में होगा समारोह मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पलामू में मुख्य समारोह पुलिस लाइन स्टेडियम में होगा, जहां राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के मंत्री रामचंद्रचंद्रवंशी झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन सुबह 9.05 बजे होगा. इसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. झंडोत्तोलन […]
स्वतंत्रता िदवस. पुलिस लाइन स्थित स्टेडियम में होगा समारोह
मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पलामू में मुख्य समारोह पुलिस लाइन स्टेडियम में होगा, जहां राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के मंत्री रामचंद्रचंद्रवंशी झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन सुबह 9.05 बजे होगा. इसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
झंडोत्तोलन से पहले मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे. समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, मैट्रिक व इंटर के टॉपर को सम्मानित किया जायेगा. वहीं विधवा पेंशन सम्मान योजना के तहत कई महिलाओं को पेंशन स्वीकृति पत्र दिया जायेगा. इसके अलावा शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम पुलिस लाइन स्टेडियम में ही होगा.
इसके अलावा सभी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित है. सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. उपायुक्त अमीत कुमार के निर्देश के आलोक में शहर के विभिन्न चौकों पर जिन महापुरुषों की प्रतिमा लगी है, उन प्रतिमा स्थलों को विशेष तौर पर सजाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement