21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद को टैक्स नहीं देता डिजनीलैंड

मेदिनीनगर : नगर पर्षद को डिजनीलैंड मेला का मनोरंजन कर नहीं मिल रहा है और न ही पिछले दो वर्ष से बंदोबस्ती में प्राप्त होने वाली राशि का आधा हिस्सा ही. प्रावधान के मुताबिक नगर पर्षद क्षेत्र में मेला या इस तरह का कोई भी आयोजन करने से पहले नगर पर्षद से आनापत्ति प्रमाण पत्र […]

मेदिनीनगर : नगर पर्षद को डिजनीलैंड मेला का मनोरंजन कर नहीं मिल रहा है और न ही पिछले दो वर्ष से बंदोबस्ती में प्राप्त होने वाली राशि का आधा हिस्सा ही. प्रावधान के मुताबिक नगर पर्षद क्षेत्र में मेला या इस तरह का कोई भी आयोजन करने से पहले नगर पर्षद से आनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होता है. साथ ही मनोरंजन कर, पेशा कर, सफाई कर, जल कर भी देना होता है.
नियम के मुताबिक उक्त सभी कर का भुगतान करने के बाद ही किसी भी संस्था को इस तरह का आयोजन करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नगर पर्षद द्वारा जारी किया जाता है. लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो रहा है. ऐसा क्यों और किस परिस्थिति में हो रहा है, यह अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के समझ से भी परे है. इसलिए इस मामले में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों को आपत्ति है. अध्यक्ष ने जहां डिजनीलैंड मेला से मनोरंजन कर सहित बंदोबस्ती की राशि प्राप्त नहीं होने का मामला उठा रही हैं, वहीं उपाध्यक्ष की आपत्ति जादू के शो को लेकर है. बताया जाता है कि उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर 24 घंटे के अंदर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
जादू के शो पर उपाध्यक्ष की आपत्ति : जादू शो पर नगर पर्षद के उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार की आपत्ति है. उपाध्यक्ष ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर यह जानना चाहा है कि जादू के शो के लिए नगर पर्षद द्वारा आनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है, यदि हां तो इसके लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से अनुमति ली गयी है.
यदि नहीं तो क्यों. बिना मनोरंजन कर व अन्य कर प्राप्त किये बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र कैसे निर्गत किया गया. उन्होंने 24 घंटे के अंदर कार्यपालक पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. उपाध्यक्ष श्री कुमार का कहना है कि एक तो अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जादू के शो के लिए आनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हुआ है या नहीं, तो दूसरी तरफ इस शो के नाम पर व्यापार भी किया जा रहा है.
पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है. उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी से यह जानना चाहा है कि इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी के स्तर से कोई आदेश निर्गत हुआ है क्या? उपाध्यक्ष का कहना है कि जवाब मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें