Advertisement
दो महिलाओं की डायन बता हत्या
शर्मनाक. मामला हुसैनाबाद के सहियारा गांव का हुसैनाबाद (पलामू) : डायन बिसाही का आरोप लगा ग्रामीणों ने दो महिलाओं को मार डाला. इसके बाद शवों को सोन नदी में फेंक दिया. यह शर्मनाक घटना घटी हुसैनाबाद की बड़ेपुर पंचायत के बड़ेपुर गांव के सहियारा टोला में. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह सैकड़ों ग्रामीण गांव […]
शर्मनाक. मामला हुसैनाबाद के सहियारा गांव का
हुसैनाबाद (पलामू) : डायन बिसाही का आरोप लगा ग्रामीणों ने दो महिलाओं को मार डाला. इसके बाद शवों को सोन नदी में फेंक दिया. यह शर्मनाक घटना घटी हुसैनाबाद की बड़ेपुर पंचायत के बड़ेपुर गांव के सहियारा टोला में.
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह सैकड़ों ग्रामीण गांव के ही रामकृत राजवार की पत्नी बसंती देवी (40) और मुनवा देवी (35) के घर पहुंचे. इसके बाद डायन कह घर से जबरन खींच कर दोनों को बाहर निकाला. बीच बचाव करने आये मुनवा देवी के पति विजय राजवंशी (हरिहरगंज के संढा गांव निवासी) की उक्त लोगों ने जमकर पिटाई की. वह किसी तरह जान बचा कर वहां से भागा . इसके बाद लोगों ने दोनों महिलाओं को पीटते हुए सोन नदी किनारे पहुंचे . वहां उनकी हत्या कर दी गयी और शवों को नदी में फेंक दिया गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मनोज महतो,थाना प्रभारी ब्यास राम, हैदरनगर थाना प्रभारी गुलशन भेंगरा घटनास्थल पर पहुंचे . शवों को खोजने के लिए गोताखोर बुलाये गये हैं. समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हुए थे.
हमार माई के सब नदी लेगेल हथी………
इस संबंध में मृतका मुनवा देवी का पांच वर्षीय पुत्र दिनेश जो सरकारी स्कूल में पढ़ता है. वह अपनी नानी मुनका कुंवर के सीने से चिपका था. जब उससे पूछा गया कि क्या हुआ है. उसने कहा की हमर माई के सब पीटले हथीन आउ सोन दने लेले गइल हथि. सब कोई आ गलथी बाकी हमर माई नहखे आइल.वहीं इस घटना से मुनका कुंअर भी बताने से इंकार कर गयी.जबकि राम कृत राजवंशी के घर में कोई भी नही था.
हुसैनाबाद की यह दूसरी घटना है
हुसैनाबाद प्रखंड में डायन बिसाही को लेकर यह दूसरी हत्या है.इसके पूर्व डायन बिसाही मामले में बनीयाडीह बराही पंचायत के शिवा बिगहा गांव में 27 अगस्त 2006 को एक परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी गयी थी. हत्या कर सभी शवों को सोन नदी में फेंक दिया गया था.जबकि इस घटना में परिवार का एक सदस्य बिनेश राम भी घायल हो गया था. उसने किसी तरह सोन नदी में कूद कर अपनी जान बचायी थी.
घटना की जानकारी देने से कतरा रहे हैं लोग
इस घटना के बाद जब पुलिस गांव पहुंची तब गांव में एक भी पुरुष नहीं थे. गांव में सिर्फ बच्चे व महिलाएं थी. गांव की एक महिला से जब इस संबंध में पूछताछ की गयी तो उसने कहा की हमनी के कुछू नइखे पता .इंहा का होइल हई. वहीं मुनवा देवी के बारे में चर्चा है की पूर्व में भी डायन बिसाही के आरोप में उसके ससुराल संढा गांव में उसकी पिटाई की गयी थी. उसका घर ध्वस्त कर दिया गया था. इसके बाद वह अपने पति के साथ अपने मायके में रह रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement