Advertisement
वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान की जानकारी दी
मेदिनीनगर : पुलिस लाइन में आयोजित पलामू क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान का प्रशिक्षण दिया गया. सीआइडी रांची के फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट संतोष सुधाकर ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि वैज्ञानिक तरीके से किसी भी केस का अनुसंधान कैसे किया जाये, ताकि सही […]
मेदिनीनगर : पुलिस लाइन में आयोजित पलामू क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान का प्रशिक्षण दिया गया. सीआइडी रांची के फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट संतोष सुधाकर ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि वैज्ञानिक तरीके से किसी भी केस का अनुसंधान कैसे किया जाये, ताकि सही अपराधियों तक पहुंचा जा सके. डीएनए टेस्ट व फिंगर प्रिंट्स के जरिये अपराधियों की पहचान कैसे की जायेगी.
इस बारे में तकनीकी पहलू की विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि किसी भी केस का अनुसंधान करने में सहूलियत हो, इसके लिए इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को सारे तकनीक की जानकारी जरूरी है. वर्तमान में जिस तरह साइबर क्राइम जैसे अपराध हो रहे हैं. इस तरह के अपराध में शामिल अपराधियों की पहचान करने व केस के अनुसंधान में सफलता तभी मिलेगी, जब वैज्ञानिक तरीके से केस अनुसंधान के बारे में पूरी जानकारी रखेंगे. इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण सह प्रतियोगिता कार्यक्रम चल रहा है.
प्रशिक्षण में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार, सुब्रतो सरकार, सीआइडी के इंस्पेक्टर रत्नेश्वर शर्मा, शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, स्क्वायड डॉग हैंडलर सुखदेव कच्छप आदि ने प्रशिक्षण दिया. इसके बाद मेडिको लीगल की मौखिक परीक्षा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement