9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदिनीनगर में आज शराबबंदी अभियान शुरू करेंगे नीतीश

शराबबंदी को लेकर आयोजित है कार्यक्रम बाबूलाल मरांडी भी लेंगे कार्यक्रम में हिस्सा मेदिनीनगर : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार को मेदिनीनगर में शराबबंदी अभियान को लेकर आहूत सभा में शिरकत करेंगे. बिहार के सीएम श्री कुमार के कार्यक्रम को लेकर जदयू व नशामुक्ति अभियान से जुड़ी महिलाओं में […]

शराबबंदी को लेकर आयोजित है कार्यक्रम
बाबूलाल मरांडी भी लेंगे कार्यक्रम में हिस्सा
मेदिनीनगर : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार को मेदिनीनगर में शराबबंदी अभियान को लेकर आहूत सभा में शिरकत करेंगे. बिहार के सीएम श्री कुमार के कार्यक्रम को लेकर जदयू व नशामुक्ति अभियान से जुड़ी महिलाओं में उत्साह है. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम श्री कुमार रविवार को 11 बजे मेदिनीनगर पहुंचेंगे. शराबबंदी को लेकर शिवाजी मैदान में सभा आहूत की गयी है.
सभा 11.00 बजे से शुरू होगी. बिहार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने सीएम श्री कुमार के कार्यक्रम को लेकर की गयी तैयारी का जायजा लिया. सभा स्थल शिवाजी मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संसदीय कार्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सभा ऐतिहासिक होगी. बिहार में शराबबंदी होने के बाद झारखंड में भी महिलाएं मुखर हो गयी हैं. आंदोलन शुरू हो चुका है. जब आधी आबादी ने ठान लिया है, तो झारखंड में भी शराबबंदी होकर ही रहेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी भाग लेंगे. कार्यक्रम सफल हो, इसके लिए पूर्वमंत्री सुधा चौधरी ने महिलाओं को एकजुट करने का काम किया है. इस मौके पर चिंटू मेहता, प्रमोद सोनी सहित कई लोग मौजूद थे.
आर्थिक के साथ शारीरिक दंड भी
पांडू के पचमो गांव में 29 मार्च 2016 को राजेंद्र पासवान की मौत हो गयी थी. मौत का कारण अत्यधिक शराब का सेवन था. राजेंद्र पासवान घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. लेकिन राजेंद्र की मौत से पांडू की कुटमू पंचायत के लोगों ने सबक ली. पंचायत के लोग शराब के खिलाफ एकजुट हुए और पंचायत को नशामुक्त बनाने की ठानी. कमेटी का गठन किया गया और तय किया गया कि जो भी शराब बनाते या पीते पकड़ा जायेगा उसे आर्थिक दंड के साथ शारीरिक भी दंड दिया जायेगा.
पांडू(पलामू) : कुटमू पंचायत के लोगों ने राजेंद्र की मौत के बाद यह तय किया कि राजेंद्र की तरह औरों का घर शराब के कारण न उजड़े, इसके लिए ग्रामीणों ने मिल कर बैठक की. तय किया अब वे लोग गांव में शराब नहीं बनने देंगे. शराब बिक्री पर रोक लगायेंगे. अब स्थिति यह है कि पांडू प्रखंड के कुटमु, पचमो व चकचमरू में शराब पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है.
शराब बंदी को लेकर गांव में नशा मुक्ति अभियान भी चल रहा है. गांव के लोग बताते हैं कि राजेंद्र पासवान की मौत के बाद से ग्रामीणों ने मिलकर तय किया कि अब यदि गांव में कोई भी व्यक्ति शराब की नशे में या शराब बनाते पकड़ा जायेगा तो उसे आर्थिक दंड के साथ-साथ शारीरिक दंड भी दिया जायेगा. नशा मुक्ति अभियान को लेकर जो कमेटी बनी है, उसमें महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी शामिल हैं.
कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप पेंटर की मानें तो कमेटी के लोग आस-पास के गांवों में जा कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक भी करते हैं. नाटक के माध्यम से शराब सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता है कि कैसे शराब पीने से घर बरबाद हो रहे हैं.
लगता है आर्थिक दंड भी
कुटमू पंचायत में अवैध रूप से तीन-चार शराब भट्ठी चलती थी, जिसे कमेटी के लोगों ने ध्वस्त कर दिया. जो शराब के आदि हैं, उन्हें नशामुक्ति अभियान रास नहीं आ रहा है. लेकिन महिला और पुरुष पूरी तरह से इसे लेकर गोलबंद हो चुके हैं. अध्यक्ष श्री पेंटर बताते हैं कि पचमो के परिखा पासवान की पत्नी नशामुक्ति अभियान में जुटी थी. एक दिन परिखा ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी. घटना 23 मई 2016 की है.
इसके बाद कमेटी ने परिखा को दंडित करने का काम किया था. आठ जून 2016 को पचमो का सत्येंद्र पाल शराब पी कर अपने टोले-मुहल्ले में गाली-गलौज कर रहा था. जब इसकी जानकारी नशा मुक्ति अभियान की महिला कमेटी के अध्यक्ष रिमली देवी को मिली, तो उन्हें सत्येंद्र को काफी समझाने का प्रयास किया. बाद में सत्येंद्र पर पांच हजार का आर्थिक दंड लगाया गया और भविष्य में ऐसा नहीं करने को कहा गया.
इन इलाकों में भी में चल रहा है नशामुक्ति अभियान
सदर प्रखंड के जोंड पंचायत के निमिया गांव, रेडमा उतरी पंचायत, चैनपुर के अवसाने, कंकारी, भडगांवा, हुसैनाबाद, पाटन, सतबरवा, छतरपुर सहित कई इलाकों में यह अभियान चल रहा है. खासकर इसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक है. महिलाएं शराबबंदी को लेकर मुखर हैं. अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों का साथ मिल रहा है, साथ ही महिलाओं को पुलिस भी सहयोग कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें