Advertisement
ठेकेदार की लापरवाही से नहीं पहुंचा अनाज
हैदरनगर : जविप्र की दुकानों तक अनाज पहुंचानेवाले ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा जविप्र के दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है. जविप्र दुकानदार संघ ने बुधवार को एसडीअो हुसैनाबाद को ज्ञापन देकर ठेकेदार बदलने या स्वयं के वाहन से अनाज का उठाव करने की मांग की है. संघ के ज्ञापन में लिखा गया है कि […]
हैदरनगर : जविप्र की दुकानों तक अनाज पहुंचानेवाले ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा जविप्र के दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है. जविप्र दुकानदार संघ ने बुधवार को एसडीअो हुसैनाबाद को ज्ञापन देकर ठेकेदार बदलने या स्वयं के वाहन से अनाज का उठाव करने की मांग की है.
संघ के ज्ञापन में लिखा गया है कि दुकानदारों ने जून 2016 तक का ड्राफ्ट कर दिया है, जबकि अबतक उन्हें जनवरी व फरवरी तक का भी अनाज नहीं मिल सका है. ऐसी स्थिति में उनता में अविश्वास बढ़ रहा है. संघ ने लिखा है कि प्रखंड में मई माह तक का अनाज उपलब्ध होने के बावजूद ठेकेदार के पास कम गाड़ियों की वजह से वह जविप्र की दुकानों तक अनाज पहुंचाने में सक्षम नहीं है. इस स्थिति में अनाज लैप्स होने की भी संभावना बनी रहती है
यही स्थिति मोहम्मदगंज प्रखंड के दुकानदारों की भी है. संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि हैदरनगर व मोहम्मदगंज में एफसीआइ का गोदाम एक वर्ष से बन कर तैयार है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह से जविप्र के दुकानदारों की समस्या को देखते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement