17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई व मानदेय की मांग पर पार्षद मुखर

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. पिछले कई माह से नगर पर्षद बोर्ड की सामान्य बैठक नहीं हुई है. शहर में सफाई व्यवस्था भी चरमरा गयी है. विकास का कार्य नहीं हो रहा है. इस मामले को लेकर नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड पार्षद मुखर हो गये हैं. मंगलवार […]

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. पिछले कई माह से नगर पर्षद बोर्ड की सामान्य बैठक नहीं हुई है. शहर में सफाई व्यवस्था भी चरमरा गयी है.

विकास का कार्य नहीं हो रहा है. इस मामले को लेकर नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड पार्षद मुखर हो गये हैं. मंगलवार को कई पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर तीन दिन के अंदर नगर पर्षद बोर्ड की सामान्य बैठक आहूत करने की मांग की है. बुधवार को वार्ड पार्षदों ने नगर पर्षद उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार को स्थिति से अवगत कराया.

वार्ड पार्षदों ने कहा कि नगर पर्षद की चेयरमैन पूनम सिंह से भी मिल कर सारी स्थिति से अवगत करायी जायेगी. पार्षदों का कहना था कि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि कई माह बीत जाने के बाद भी नगर पर्षद बोर्ड की सामान्य बैठक नहीं हुई है. बोर्ड की बैठक नहीं होने से विकास व सफाई कार्य के अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा नहीं हो पा रही है.

शहर में जो सफाई व्यवस्था की स्थिति है, वह बदतर हो गयी है. पार्षदों ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में नगरपालिका निधि से उनका मानदेय का भुगतान किया जाना है. पिछले नौ माह से वार्ड पार्षदों को मानदेय की राशि नहीं मिली है. राशि का भुगतान हो, इस दिशा में भी नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कोई रुचि नहीं ले रहे हैं.

पार्षदों ने कहा कि यदि कार्यपालक पदाधिकारी बोर्ड की बैठक आहूत नहीं करते हैं, तो चेयरमैन से आग्रह किया जायेगा कि वे अपने अधिकार का उपयोग करते हुए बोर्ड की बैठक बुलायें, ताकि सारी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हो सके और शहर को साफ-सुथरा रखने तथा छहमुहान स्थित सफाई कार्यालय की व्यवस्था को दुरुस्त करने का ठोस निर्णय लिया जा सके. मौके पर वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंह, धीरजराज प्रसाद, हिरामणि राम, कामेश्वर प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, किरण अग्रवाल, कविता देवी, अंजना देवी, बेबी खातुन, हिरामणि तिर्की, कमर यास्मीन सहित कई पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें