Advertisement
सुजीत को रिमांड पर लेगी पुलिस
गुरुवार की रात पुलिस ने पूरी से सुजीत सिन्हा को किया था गिरफ्तार. मेदिनीनगर : कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लिए न्यायालय में आवेदन दिया जायेगा. साथ ही एक विशेष टीम डीएसपी के नेतृत्व में रांची जाकर सुजीत सिन्हा से पूछताछ करेगी. एसपी मयूर पटेल ने बताया कि सुजीत […]
गुरुवार की रात पुलिस ने पूरी से सुजीत सिन्हा को किया था गिरफ्तार.
मेदिनीनगर : कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लिए न्यायालय में आवेदन दिया जायेगा. साथ ही एक विशेष टीम डीएसपी के नेतृत्व में रांची जाकर सुजीत सिन्हा से पूछताछ करेगी.
एसपी मयूर पटेल ने बताया कि सुजीत सिन्हा की गतिविधियां पलामू में भी थी. फोन पर रंगदारी मांगना, लोगों को धमकाना, हत्या और लूट की घटना को अंजाम देना, उसके गिरोह का काम था. एसपी श्री पटेल ने बताया कि पुलिस का प्रयास होगा कि उसके खिलाफ जो मामले दर्ज हैं, उन मामलों में जिनमें पर्याप्त साक्ष्य मिला है, उन मामलों की स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सुनवाई करा कर उसे सजा दिलाना होगा.
इसके लिए भी पुलिस पूरी सक्रियता के साथ काम करेगी. मालूम हो कि सुजीत सिन्हा को रांची की पुलिस ने पूरी से गिरफ्तार किया है. पलामू पुलिस को भी सुजीत सिन्हा की तलाश थी. वह पलामू में अापराधिक गिरोह चलाता था. पुलिस अभिरक्षा से वह फरार भी हुआ था, जब उसे मेदिनीनगर से दुमका जेल ले जाया जा रहा था. सुजीत सिन्हा के गिरोह ने ही 28 मई की रात आबादगंज के मिशन स्कूल के पास नन्हकु सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. नन्हकू सिंह डब्लू सिंह गिरोह से ताल्लुक रखता था. इसलिए वह सुजीत सिन्हा गिरोह के निशाने पर था.
बताया जाता है कि इस मामले में सुजीत सिन्हा पर जब मामला दर्ज हुआ, तो उसने फेसबुक पर भी उसके गिरोह के सदस्यों को पर आंख उठाने वालों को देख लेने की धमकी दी थी. बेखौफ होकर वह अपने अपराध का सम्राज्य का विस्तार करना चाहता था. पुलिस उस पर नकेल कसने के लिए पूरी सक्रियता के साथ लगी थी. उसने पलामू में कई कांडों को अंजाम दिया है. हत्या और लूट के कई मामले उस पर दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement