Advertisement
कोलियरी में दो पोकलेन फूंकी
बालूमाथ. तेतरियाखाड़ कोलियरी में हुई घटना बालूमाथ : सीसीएल की आेर से संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी में दो पोकलेन मशीन को शनिवार रात करीब नौ बजे अपराधियों ने पूरी तरह जला दिया़ तीन अन्य पोकलेन में भी आग लगाने की कोशिश की़ घटना में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. […]
बालूमाथ. तेतरियाखाड़ कोलियरी में हुई घटना
बालूमाथ : सीसीएल की आेर से संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी में दो पोकलेन मशीन को शनिवार रात करीब नौ बजे अपराधियों ने पूरी तरह जला दिया़ तीन अन्य पोकलेन में भी आग लगाने की कोशिश की़ घटना में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
सूचना मिलने पर बालूमाथ थाना प्रभारी नंद किशोर प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कोलियरी में रूंगटा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रेजिंग का काम किया जा रहा है. दोनों पोकलेन मशीन का 90 फीसदी हिस्सा जल गया है.
एसडीपीओ ने लिया जायजा : रविवार को लातेहार एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह तेतरियाखाड़ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा : प्रथम दृष्टया यह अापराधिक मामला प्रतीत होता है़ तहकीकात जारी है़, दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा़ शीघ्र ही अपराधियाें को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
पुलिस पिकेट से 100 मीटर की दूरी पर हुई घटना
सीसीएल के पुलिस पिकेट से महज 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. जलायी गयी पोकलेन मशीन प्रयाग यादव और मुंशी यादव की बतायी जाती है़ घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार ने पिकेट प्रभारी मिथिलेश सिंह को प्रतिदिन पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement