Advertisement
दहेज उन्मूलन को लेकर बैठक राशि लौटाने का लिया निर्णय
रेहला : दहेज समाज का बड़ा कलंक है, जिसे मिटाने के लिए मुसलिम समाज की ओर से पहल कि जा रही हैं. हर रोज समाज के प्रबुद्ध लोग मुसलिम बाहुल्य क्षेत्र में जाकर इसे मिटाने का संंकल्प दिला रहे हैं. तीन दिन पूर्व बिश्रामपुर नगर परिषद सहित प्रखंड क्षेत्र से आये मुसलिम समाज के दहेज […]
रेहला : दहेज समाज का बड़ा कलंक है, जिसे मिटाने के लिए मुसलिम समाज की ओर से पहल कि जा रही हैं. हर रोज समाज के प्रबुद्ध लोग मुसलिम बाहुल्य क्षेत्र में जाकर इसे मिटाने का संंकल्प दिला रहे हैं.
तीन दिन पूर्व बिश्रामपुर नगर परिषद सहित प्रखंड क्षेत्र से आये मुसलिम समाज के दहेज उन्मूलन को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें दहेज नहीं लेने का संकल्प लिया गया था. लेकिन सोमवार कि रात नगर परिषद के घोरडीहा ग्राम में इस्माइल अंसारी कि लड़की सिम्मी परवीन की शादी हैदरनगर के भिखा बिगहा निवासी तनवीर अंसारी के पुत्र नेहाल अंसारी के साथ हो रही है, जिसमे लड़के पक्ष कि ओर से दहेज के रूप में दो लाख नकद व अन्य सामग्री ली गयी थी. इसकी जानकारी दहेज उन्मूलन कमेटी को मिली.
जानकारी मिलतेे ही कमेटी के महासचिव एमामुल हक ने और लोगो के साथ घोरडीहा गांव पहुंच कर लड़का व लड़की दोनों पक्ष के साथ बैठक की. निर्णय के बाद लड़के के पिता ने दहेज में मिली राशि को लौटाने की सहमति दी. लेकिन मौके पर पैसे नहीं होने के कारण एक वर्ष के अंदर दहेज की राशि दो लाख रुपये लौटाने का एकरारनामा हुआ. तत्काल 10 हजार रुपये लड़के के पिता ने वापस भी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement