9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक उन्नति का सशक्त माध्यम है स्वरोजगार : डीसी

मेदिनीनगर : मंगलवार को टाउन हॉल में कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया. इसमें चयनित गांवों के लाभुकों को विभिन्न विभागों ने संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही स्वरोजगार के लिए शत-प्रतिशत अनुदान की राशि दी गयी. […]

मेदिनीनगर : मंगलवार को टाउन हॉल में कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया. इसमें चयनित गांवों के लाभुकों को विभिन्न विभागों ने संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
साथ ही स्वरोजगार के लिए शत-प्रतिशत अनुदान की राशि दी गयी. कार्यशाला का उदघाटन पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति के लोगों के उत्थान के लिए कई तरह की योजना संचालित की है. जरूरत है लोगों को जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ लेने की.
पढे-लिखे अनुसूचित जनजाति के युवाओं को स्वरोजगार से ज्ड़डने के लिए भी सरकार द्वारा योजना शुरू किया गया है. इसी कड़ी में विभिन्न विभागों की योजनाओं से जोड़कर उन युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण व अनुदान की राशि दी जा रही है. इस कार्यक्रम से जुड़ कर अनुसूचित जनजाति के शिक्षित युवा अपना आर्थिक विकास कर सकते हैं. स्वरोजगार आर्थिक उन्नति का सशक्त माध्यम है. जरूरत है इससे जुड़ कर पूरी लगन व निष्ठा के साथ काम करने की, ताकि आर्थिक उन्नति के साथ-साथ सामाजिक विकास भी हो सके.
उपायुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों को स्वरोजगार के लिए अनुदान की राशि दी जा रही है, उसका उपयोग स्व रोजगार में करेंगे, ताकि आर्थिक विकास में मदद मिल सके. कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी एडमंन मिंज ने केसीसी व अन्य योजना तथा एसबीआइ के पीएन सिंह ने बैंक की योजनाओं के साथ-साथ वित्तीय समावेशन की जानकारी दी. उद्योग विभाग के जीएम ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, कोकुन उत्पादन आदि की जानकारी दी. जिला उद्यान पदाधिकारी उमेश प्रसाद ने बागवानी मिशन के तहत संचालित कार्यक्रम के बारे में बताया. कार्यशाला में जिला गव्य विकास पदाधिकारी, एलडीएम आदि ने सरकार की रोजगारोन्मुखी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार ने किया.
जिन चयनित गांवों के लाभुकों को मिला लाभ
टाउन हॉल में आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत जिले के चयनित आठ गांवों के 40 पढ़े-लिखे युवाओं व आठ स्वयं सहायता समूह के लोगों को स्वरोजगार के लिए अनुदान राशि दी गयी.
उपायुक्त अमीत कुमार ने अनुदान राशि का चेक चयनित लाभुकों के बीच वितरित किया. जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत स्वरोजगार के लिए चयनित 40 युवाओं को दो-दो लाख रुपये की अनुदान राशि दी गयी है, वहीं प्रत्येक गांव से एक-एक स्वयं सहायता समूह को एक-एक लाख रुपये की अनुदान राशि दी गयी. इस योजना का लाभ देने के लिए जिले के आठ गांवों से एक-एक स्वयं सहायता समूह एवं पांच-पांच शिक्षित युवाओं का चयन किया गया था.
सदर प्रखंड के पीढ़ियां, छतरपुर के हुलसम, सतबरवा के दुलसुलमा, पीपरा के कोदुवडिया, चैनपुर के बानालात, उलमान, मनातू के टडवा, पाटन के रोल व पांकी प्रखंड के इरगु गांव के लाभुकों का चयन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें