7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकर्षक झांकी व शोभायात्रा निकालनेवाले संघ पुरस्कृत

मेदिनीनगर : रामनवमी पर्व की शोभायात्रा समापन के अवसर पर शनिवार की अहले सुबह सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. जेनरल ने छहमुहान के पास समारोह का आयोजन किया. मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर पूजा संघों द्वारा आकर्षक झांकी, शोभायात्रा निकाली गयी थी. पर्व के अवसर पर शहर को […]

मेदिनीनगर : रामनवमी पर्व की शोभायात्रा समापन के अवसर पर शनिवार की अहले सुबह सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. जेनरल ने छहमुहान के पास समारोह का आयोजन किया. मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर पूजा संघों द्वारा आकर्षक झांकी, शोभायात्रा निकाली गयी थी.

पर्व के अवसर पर शहर को सजाने में कई संघों ने सक्रिय भूमिका निभायी थी. इस कार्य में बेहतर करने वाले संघों को जेनरल ने पुरस्कृत किया. अतिथियों व जेनरल के पदधारियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. बेहतर झांकी के प्रदर्शन के लिए बाजार क्षेत्र के यंग क्लब, श्रीमहावीर युवा मंडल, हमीदगंज के न्यू एकता स्टार क्लब, न्यू सुरभी क्लब को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं शास्त्रीनगर के भारत सेवक संघ, नवजागृति संघ व बेलवाटिका के नवयुवक संघ को द्वितीय पुरस्कार मिला.

शोभायात्रा में आकर्षक झांकी के साथ-साथ बेहतर जुलूस के लिए हमीदगंज के उपकार संघ व जिला स्कूल चौक के विश्व संघ को प्रथम पुरस्कार दिया गया. जेनरल के रथ के साथ पंचमी से नवमी तक शोभायात्रा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समाज कल्याण समिति को प्रथम व जय लक्ष्मी संघ को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. वहीं पर्व के दौरान छहमुहान व रेडमा चौक को आकर्षक तरीके से सजाने के लिए हौकर संघ व जय बजरंग संघ को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

कई संघों को मिला सांत्वना पुरस्कार: रामनवमी की शोभायात्रा में झांकी निकालने वाले शहर के दो दर्जन से अधिक पूजा संघों को सांत्वावना पुरस्कार दिया गया. समारोह में बाल समाज, बजरंग संघ, जीनियश क्लब, श्रीसंकट मोचन दल, संस्कार क्लब, श्री सप्तमातर महादेवी सेवक संघ, संयुक्त नवयुवक संघ, हिंदू सेना संघ, जय बजरंग संघ, न्यू बाल संघ, क्रांति संघ, किशोर समाज, दुकानदार संघ, नमो नम: दुर्गे संघ, सुमंगल क्लब, नवदीप संघ, श्रीराम युवा समिति, ओमपवन संघ, हंटर क्लब, श्रीमहावीर किशोर दल, न्यू दुकानदार संघ, जय हनुमान संघ, निराला संघ आदि को संत्वावना पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें