23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार व कर्तव्य को भी समझें

समारोह. संविधान िनर्माता डॉ अांबेडकर की मनी जयंती, उपायुक्त ने कहा मेदिनीनगर : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अांबेडकर की 125 वीं जयंती मनायी गयी. अांबेडकर पार्क में अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ ने समारोह का आयोजन किया. जयंती पर संघ ने पार्क को आकर्षक ढंग से सजाया था. संसद भवन का प्रारूप तैयार […]

समारोह. संविधान िनर्माता डॉ अांबेडकर की मनी जयंती, उपायुक्त ने कहा
मेदिनीनगर : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अांबेडकर की 125 वीं जयंती मनायी गयी. अांबेडकर पार्क में अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ ने समारोह का आयोजन किया. जयंती पर संघ ने पार्क को आकर्षक ढंग से सजाया था.
संसद भवन का प्रारूप तैयार की गयी थी, जिसके अंदर डॉ अांबेडकर की प्रतिमा स्थापित थी. मुख्य अतिथि पलामू उपायुक्त अमीत कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह, डीडीसी प्रमोद सिंह, डीएसपी हीरालाल रवि, डीआरडीए के निदेशक हैदर अली सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारियों ने संविधान निर्माता डॉ अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ अांबेडकर प्रेरणा के स्रोत हैं.
संविधान में नागरिकों को जो मौलिक अधिकार दिया गया है, उसे हासिल करना चाहिए. लेकिन अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्य को भी समझने की जरूरत है. डॉ अांबेडकर ने देशवासियों को अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य का भी बोध कराया है. जरूरत है अपने कर्तव्य को समझते हुए पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करने की, तभी समतामूलक समाज की स्थापना हो सकती है.
उपायुक्त ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर पर्षद के साथ-साथ आम आदमी को भी अपनी सोच में बदलाव लाने की जरूरत बतायी. विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि सामाजिक समरसता लाने के लिए लोगों को संकल्प लेकर काम करने की जरूरत है.
डीडीसी प्रमोद सिंह ने कहा कि डॉ अांबेडकर ने किसी को भीछोटा-बड़ा नहीं समझा. मौके पर डीएसपी हीरालाल रवि, डीआरडी के निदेशक हैदर अली,डीइओ रतन कुमार महावर, कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह, शैलेंद्र कुमार सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद ने की, संचालन रामस्वरूप राम व धन्यवाद ज्ञापन सचिव युगेश्वर सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें