Advertisement
हिंदू नववर्ष पर गूंजा लाल लंगोटी लाल निशान…
मेदिनीनगर : रांची रोड रेडमा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ का 49 वां अधिवेशन शुरू हुआ. इसका उदघाटन कांग्रेस के वरीय नेता दीनानाथ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इटावा से पधारे मानस ममर्ज्ञ मिथिलेश दीक्षित ने सदग्रंथ श्रीरामचरित मानस की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि […]
मेदिनीनगर : रांची रोड रेडमा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ का 49 वां अधिवेशन शुरू हुआ. इसका उदघाटन कांग्रेस के वरीय नेता दीनानाथ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इटावा से पधारे मानस ममर्ज्ञ मिथिलेश दीक्षित ने सदग्रंथ श्रीरामचरित मानस की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि मानस ऐसा सदग्रंथ है, जो देश व समाज की सभी समस्याओं का निराकरण होता है. समस्या चाहे वैचारिक, पारिवारिक, राजनैतिक हो या कोई अन्य. मानस में इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए रास्ते दिखाये गये हैं. उन्होंने कहा कि मानस मनुष्य के भौतिक व आध्यात्मिक लक्ष्य को पूरा करने में सहयोगी बनता है. जरूरत है इस सदग्रंथ के आधार पर चलने की.
नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं है, बल्कि यह सामाजिक व्यवस्था है. इसे व्यवहार में लाकर जीवन को व्यवस्थित व सुखमय बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 50 वां अधिवेशन स्वर्ण महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाने की जरूरत है. मथुरा से पधारे मथुरानाथ चतुर्वेदी ने कहा कि मानस का हर शब्द अमूल्य है, जो जीवन को बदल देता है.
जरूरत है प्रभु के पावन नाम व चरित को आत्मसात कर जीवन को सुखमय बनाने की. उदघाटनकर्ता श्री तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में बेहतर माहौल तैयार होता है. विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने इसके आयोजन के लिए लोगों को बधाई दी. भागवत कथा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ विजयशंकर ओझा ने किया. इसके बाद मथुरानाथ चतुर्वेदी के नेतृत्व में मानस पाठ शुरू हुआ. इससे पहले आचार्य अनुज पांडेय व पंडित प्रदीप पाठक ने विधिवत पूजा संपन्न कराया.
यजमान के रूप में मनोज तिवारी सपत्निक मौजूद थे. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विजय कुमार तिवारी, अजय तिवारी, मदनमोहन तिवारी, ब्रजमोहन तिवारी, रामनरेश तिवारी, चुनमुन सिंह, अशोक तिवारी, भीम तिवारी, धंजु तिवारी, सुनील तिवारी, मुरारी तिवारी, गोरख तिवारी, अनिल तिवारी, प्रबोध तिवारी, राकेश तिवारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement