हुसैनाबाद (पलामू) : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात अंतर्गत इस्लामगंज निवासी सुरेंद्र प्रसाद की पुत्री रानी कुमारी (11) की शुक्रवार की रात ब्रेन फीवर से मौत हो गयी. उसका इलाज रिम्स में चल रहा था.
रानी कुमारी की मौत पर नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान, नपं उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, संतोष कुमार, सुहैल आलम, इकबाल, पवन अग्रवाल, राजकुमार कश्यप, देवेंद्रनाथ गुप्ता, सतेंद्र कुमार चंदेल, गिरिवर प्रसाद ने शोक व्यक्त किया है.