मोहम्मदगंज (पलामू): प्रखंड के गोड़ाडीह पंचायत में अजाद नगर बटौवा मैदान में सात जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में कुल आठ टीम को शामिल किया गया है.
कमेटी के सचिव रामशीष यादव ने बताया की इंट्री फीस 501 रुपया है. मैच का उदघाटन झारखंड मुक्ति मोरचा के वरीय नेता डॉ आरसी प्रसाद मेहता करेंगे. मैच संचालन के लिए कमेटी में अध्यक्ष मनोज पासवान समेत राजेंद्र चौहान, बबलू पांडेय व अवधेश पासवान को शामिल किया गया है.