14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद के जीवन से सीख लें युवा : वीके सहाय

मेदिनीनगरः स्वामी विवेकानंद जी की 150वीं जयंती के अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम का विवेक रथ मेदिनीनगर पहुंचा. 26 अप्रैल को टाउन हॉल में जिलास्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज विष्णुकांत सहाय ने किया. प्रधान जिला जज श्री सहाय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद आज भी प्रासंगिक […]

मेदिनीनगरः स्वामी विवेकानंद जी की 150वीं जयंती के अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम का विवेक रथ मेदिनीनगर पहुंचा. 26 अप्रैल को टाउन हॉल में जिलास्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज विष्णुकांत सहाय ने किया. प्रधान जिला जज श्री सहाय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद आज भी प्रासंगिक है. देश के युवा स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लें.

उन्होंने युवाओं के लिए जो संदेश दिया है, वह अनुकरणीय है. उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए. युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगायें, तभी समाज व देश का भला होगा. आज जरूरत है स्वामी विवेकानंद के विचार व आदर्श को अपनाने की. विधायक केएन त्रिपाठी ने कहा कि युवा समाज व देश के हित में सोचें और काम करें. सम्मेलन की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी के सचिव स्वामी शशंकानंद ने की. उन्होंने युवाओं को योग व ध्यान का प्रशिक्षण दिया. कहा कि अपने उत्तम चरित्र के निर्माण के लिए स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक जीवन शैली को अपनाना चाहिए.

सम्मेलन में रेड़मा आइटीआइ, सेक्रेड हर्ट स्कूल, डीएवी, हेरिटेज इन्टरनेशनल स्कूल, चिल्ड्रेन पाराडाइज, रेडरोज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के अलावा काफी संख्या में युवा शामिल थे. सम्मेलन में स्वामी भक्ति रूपानंद, स्वामी रामेश्वरानंद, सत्यप्रियानंद, अनिता शुक्ला आदि ने युवाओं को सत्यमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन उत्कर्ष चौबे ने किया. सम्मेलन को सफल बनाने में रामकृष्ण मां शारदा सेवा समिति के मानस कुमार अड्डी, राजदेव उपाध्याय, केएस भट्टाचार्या, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें