19 उपभोक्ताअों को मिला नया कनेक्शनमेदिनीनगर. शनिवार को बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र कार्यालय में नया विद्युत कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 19 उपभोक्ताओं को नया बिजली कनेक्शन दिया गया. एक औद्योगिक व एक घरेलु कनेक्शन का भार बढ़ाया गया. शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों को बिजली कनेक्शन में परेशानी न हो, इसके लिए विभाग ने शिविर लगाया था. शिविर में तत्काल लोगों को कनेक्शन दिया गया. विभाग का यह प्रयास है कि बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाये. समय-समय पर रविवार को भी बिजली बिल जमा करने के लिए कार्यालय खोले जाते हैं. उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिले, इसके लिए विभाग पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है. सहायक अभियंता श्री कुमार ने कहा कि वैसे लोग जो बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, वे सीधे विभाग में आकर आवेदन कर अपना कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर कनीय अभियंता ओमप्रकाश लाल, डी पांडेय, महेश मेहता, प्रकाश राम सहित कई लोग मौजूद थे.
19 उपभोक्ताओं को मिला नया कनेक्शन
19 उपभोक्ताअों को मिला नया कनेक्शनमेदिनीनगर. शनिवार को बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र कार्यालय में नया विद्युत कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 19 उपभोक्ताओं को नया बिजली कनेक्शन दिया गया. एक औद्योगिक व एक घरेलु कनेक्शन का भार बढ़ाया गया. शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement