पांकी (पलामू) : झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सह पांकी विधायक विदेश सिंह ने कहा कि विरोधियों द्वारा उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. विरोधी उनकी लोकप्रियता से घबरा गये हैं.
जनता अच्छी तरह से जानती है कि विधायक के कार्यकाल में उन्होंने उनके लिए क्या किया है और यह भी अच्छी तरह जानती है कि उनके पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने क्या किया. उन्हें बताने की जरूरत नहीं. श्री सिंह प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 75 असहायों के बीच कंबल,46 पारिवारिक लाभ योजना के तहत लाभुकों को चेक व 62 इंदिरा आवास के लाभुकों को कार्यादेश वितरण के बाद उक्त बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उनके पास जो विजन है, वह आने वाले समय के लिए विकास की लंबी लकीर होगी. इस मौके पर बीडीओ मोहनलाल मरांडी,मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह,पांकी मुखिया शंकर प्रसाद, अरविंद सिंह, बिंदु सिंह,नंददेव बैठा,देवसागर राम, नागेंद्र सिंह, मनोज सिंह,सुनील सिंह, गजु सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.