आइपीएल मैच स्थानांतरित करना सूखे का हल नहीं : लक्ष्मण एजेंसियां4हैदराबादसूखाग्रस्त महाराष्ट्र में आइपीएल मैचों के लिए क्रिकेट पिचों के रखरखाव के मकसद से पानी के इस्तेमाल को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि मैचों को स्थानांतरित करना इस समस्या का हल नहीं है, जो अब राष्ट्रीय समस्या बन चुकी है. लक्ष्मण ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा : मुझे नहीं लगता कि यह कोई हल है. आपको इस समस्या की जड़ तक जाना होगा. जैसा कि मैंने कहा कि मानसून की स्थिति अच्छी नहीं रही है. यह एक राज्य की नहीं, बल्कि पूरे देश की समस्या है. मुंबई से मैच स्थानांतरित करना कोई हल नहीं है. लक्ष्मण ने कहा कि पानी की कमी जलवायु परिवर्तन का नतीजा है, जिसका असर पूरे देश पर पड़ा है. उन्होंने कहा : समस्या की जड़ तक जाकर संबंधित विभाग को एहतियात के उपाय करने होंगे, ताकि ऐसा नहीं हो. यह समस्या रहेगी. हमने जलवायु परिवर्तन के नतीजे देखे हैं और सबसे पहला असर पानी पर पड़ता है. हमने अतीत में ऐसा देखा है. इसका असर पूरे देश पर पड़ रहा है, एक या दो शहरों पर नहीं. लक्ष्मण ने कहा कि आइपीएल देश के युवा क्रिकेटरों की मदद करने के अलावा देश की अर्थव्यवस्था को भी फायदा पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा : मेरा सहानुभूति किसानों के साथ है. खराब मानसून की वजह से इस साल पानी का संकट है, लेकिन मुझे लगता है कि आइपीएल में हर कोई खामी ढूंढता है. इसके कई फायदे भी हैं. यह देश की अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचा रहा है. सचिन चाहता है कि क्रिकेट जगत किसानों के लिए कुछ योगदान दे. उसकी बड़ी योजना है और मुझे यकीन है कि निकट भविष्य में ऐसा कुछ होगा.
BREAKING NEWS
आइपीएल मैच स्थानांतरित करना सूखे का हल नहीं : लक्ष्मण
आइपीएल मैच स्थानांतरित करना सूखे का हल नहीं : लक्ष्मण एजेंसियां4हैदराबादसूखाग्रस्त महाराष्ट्र में आइपीएल मैचों के लिए क्रिकेट पिचों के रखरखाव के मकसद से पानी के इस्तेमाल को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि मैचों को स्थानांतरित करना इस समस्या का हल नहीं है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement