14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

अोके…यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्राफोटो:–07एचडीएन03–सोन नदी से जल लेते श्रद्धालुहैदरनगर(पलामू).चैती नवरात्र को लेकर परता गांव के देवी मंदिर परिसर से सैकड़ों लोगों ने कलश यात्रा निकाली. कलश के साथ स्त्री-पुरुष ने सोन नदी घाट से जल उठाया व पुन: देवी मंदिर पहुंचे व कलश स्थापना की. शुक्रवार से देवी मंदिर परिसर में नवाह्न परायण […]

अोके…यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्राफोटो:–07एचडीएन03–सोन नदी से जल लेते श्रद्धालुहैदरनगर(पलामू).चैती नवरात्र को लेकर परता गांव के देवी मंदिर परिसर से सैकड़ों लोगों ने कलश यात्रा निकाली. कलश के साथ स्त्री-पुरुष ने सोन नदी घाट से जल उठाया व पुन: देवी मंदिर पहुंचे व कलश स्थापना की. शुक्रवार से देवी मंदिर परिसर में नवाह्न परायण यज्ञ शुरू होगा. मंदिर कमेटी सह नवाह्न परायण यज्ञ समिति के अध्यक्ष शालिग्राम पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी परता गांव में नवाह्न परायण यज्ञ का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक उप्र के मिर्जापुर की शैल कुमारी व गोरखपुर के श्यामल मिश्रा प्रवचन करेंगे. प्रवचन के लिए स्टेज व प्रकाश की व्यवस्था के अलावा श्रद्धालुओं को बैठने की भी व्यवस्था की गयी है. यज्ञ में यजमान ललन पांडेय होंगे. कलश यात्रा में नागेश्वर पांडेय, दीपक पांडेय, रामप्रवेश सिंह, अरुण पांडेय, बिनोद पांडेय, दिनेश पासवान, विनय पांडेय के अलावा सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें