10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण पदाधिकारी को पड़ी बीडीओ की फटकार

चैनपुर : बुधवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में पंसस समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विजय गुप्ता ने की. बैठक में चिकित्सा प्रभारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया गया. उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया. प्रमुख श्री गुप्ता ने यह जानना चाहा कि प्रखंड में कल्याण विभाग द्वारा क्या कार्य […]

चैनपुर : बुधवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में पंसस समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विजय गुप्ता ने की. बैठक में चिकित्सा प्रभारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया गया.
उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया. प्रमुख श्री गुप्ता ने यह जानना चाहा कि प्रखंड में कल्याण विभाग द्वारा क्या कार्य चल रहा है, इसके बारे में आमलोगों को जानकारी नहीं है. विभाग जो योजना चला रही है, उसके बारे में लोगों को पता होना चाहिए, कार्यों में पारदर्शिता होनी चाहिए. इसके बारे में जब कल्याण पदाधिकारी से पूछा गया तो वह जवाब देने लगे, पर उनके जवाब से बीडीओ मनोज तिवारी संतुष्ट नहीं थे, उन्हें कहा गया कि कार्यशैली में सुधार लायें, जितना पूछा जाता है, उतनी की जानकारी दें. काम कम और भाषण ज्यादा नहीं चलेगा. बैठक में आदिम जनजातियों के अनाज पर भी चर्चा की गयी.
प्रमुख श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार आदिम जनजातियों के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए योजना चला रही है, इसलिए उन्हें समय पर अनाज मिले, इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए, इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
बैठक में सुखाड राहत कार्य पर भी चर्चा की गयी. बैठक में अंचल निरीक्षक संतोष शुक्ला द्वारा बताया गया कि सुखाड राहत में नौ करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिसे 17 हजार, 400 किसानों के बीच बांटा जाना है.
वैसे किसान, जिन्होंने अपना धान पैक्स के माध्यम से बेचा है, उन्हें यह राहत का पैसा नहीं मिलेगा. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र का मुद्दा भी छाया रहा. पंसस सुनील चौरसिया ने सवाल उठाया कि आंगनबाड़ी केंद्र नियमित नहीं खुलता. प्रमुख ने सीडीपीओ से जानना चाहा कि क्या वह नियमित रूप से केंद्रों का निरीक्षण कर रही हैं. इस पर सीडीपीओ मधुलता सिन्हा जवाब नहीं दे सकी. प्रमुख ने कहा कि यह गंभीर मामला है.
आंगनबाड़ी केंद्रों को सुधारें, नहीं
तो वह निरीक्षण करेंगे, गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई के लिए लिखेंगे. बैठक में उप प्रमुख नौशाद आलम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रजनीकांत पांडेय, ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक अहमद हुसैन, पंसस अखिलेश कुमार, बली सिंह, सैफुदीन अंसारी, बैजनाथ पाल, अरविंद तिवारी, इंदल प्रसाद, बेबी देवी, सुनिता देवी, कौशल्या देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें