7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद के अरमानों को पूरा करें देश के युवा

समारोह. शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु का शहादत दिवस मना, शैलेंद्र कुमार ने कहा देश को आजादी दिलाने में शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की अहम भूमिका थी. युवाओं को इन से प्रेरणा लेनी चाहिए. इन तीनों ने देशभक्ति का जो जज्बा दिखाया था, आज उसी की जरूरत है. मेदिनीनगर :शहीद-ए-आजम भगत सिंह, […]

समारोह. शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु का शहादत दिवस मना, शैलेंद्र कुमार ने कहा
देश को आजादी दिलाने में शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की अहम भूमिका थी. युवाओं को इन से प्रेरणा लेनी चाहिए. इन तीनों ने देशभक्ति का जो जज्बा दिखाया था, आज उसी की जरूरत है.
मेदिनीनगर :शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु का शहादत दिवस बुधवार को मनाया गया. इस अवसर पर शहीद भगत सिंह शहादत समारोह समिति ने जिला स्कूल के मैदान से प्रभातफेरी निकाली. विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रभातपुरी में शामिल लोग शहीद भगत सिंह चौक पहुंचे.
शहादत दिवस के अवसर पर लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया. समिति के सदस्य शैलेंद्र कुमार ने शहीद भगत सिंह के अरमानों को पूरा करने के लिए देश के युवाओं को आगे आने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के चंगुल से हिंदुस्तान को मुक्त कराने के लिए शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जैसे युवा अपने प्राणों की बाजी लगा दी. उनके अंदर देशभक्ति का जज्बा भरा पड़ा था. ऐसे वीर सपूत के सपने व अरमान आज भी अधूरे हैं. इन वीर सपूतों ने फांसी के फंदे पर झुलने से पहले ऐसा हिंदुस्तान का सपना देखा था, जहां चारों तरफ हरियाली व खुशहाली कायम हो. हिंदुस्तान तो आजाद हुआ, मगर जो आजादी शहीद भगत सिंह चाहते थे, वह नहीं मिल सका. आज भी गरीबों व असहायों पर जुल्म हो रहा है, किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं.
युवा रोजी-रोटी के लिए भटक रहे हैं. ऐसी स्थिति में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के विचार को अपनाने की जरूरत है. जब देश के युवा शहीद वीर सपूतों को अपना आदर्श बना कर उनके सपने को साकार करने की दिशा में कार्य करेंगे, तभी देश को सच्ची आजादी मिलेगी. वक्ताओं ने कहा कि शहीद वीर सूपतों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब उनके अरमान को पूरा करने के लिए हम सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. इस अवसर पर इप्टा के कलाकारों ने शहीदों ले लो मेरा सलाम, झूठ से टक्कर लेने को सच्चाई जोश में आयी है के अलावा कई होली गीत प्रस्तुत किये.
मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, सतीश कुमार, शैलेंद्र अग्रवाल, मुकेश वर्मा, आलोक वर्मा, विभाकर नारायण पांडेय, उपेंद्र मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, शिवशंकर प्रसाद, विजय मेहता, अनिल सिंह चेरो, शब्बीर अहमद, डॉ इंतखाब असर, राजीवरंजन सिंह, सुरेश सिंह, पदमाकर वर्मा, ललन वर्मा, रविंद्र भुइयां, उदय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
अभाविप ने भी मनाया शहादत दिवस
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया. मौके पर अभाविप के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शाम में प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित किया गया. कार्यक्रम में अभाविप के प्रदेश सह मंत्री प्रिंस पांडेय ने कहा कि शहीदों ने जो सपना देखा था, उसके अनुरूप हिंदुस्तान का निर्माण करना है.
इसके लिए देशवासियों को संकल्प लेकर काम करने की जरूरत है. मगर वामपंथी विचारधारा के लोग शहीदों के विचारों व आदर्शों के विपरीत कार्य कर रहे हैं. शहीदों की कुरबानी के महत्व को समझने की जरूरत है. मौके पर अभाविप के जिला संयोजक प्रभाकर मिश्रा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, राजीव रंजन पांडेय, हरिवंश सिंह, सतीश तिवारी, पवन कुमार, आशुतोष, राहुल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें