Advertisement
बेटी बचाने व पढ़ाने का लें संकल्प
मेदिनीनगर : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर बेरोजगार संघर्ष मोरचा ने बारालोटा जिला कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मोरचा अध्यक्ष उदय राम व संचालन संजय कुमार ने किया. अध्यक्ष श्री राम ने कहा कि पलामू में लड़कियों की संख्या कम हो रही है. यह चिंता का विषय है. सरकार ने […]
मेदिनीनगर : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर बेरोजगार संघर्ष मोरचा ने बारालोटा जिला कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मोरचा अध्यक्ष उदय राम व संचालन संजय कुमार ने किया. अध्यक्ष श्री राम ने कहा कि पलामू में लड़कियों की संख्या कम हो रही है. यह चिंता का विषय है. सरकार ने बेटी बचाने व उसे पढ़ाने के लिए अभियान शुरू किया है. बेटी को बचाने के लिए लोगों को स्वयं जागरूक होने की जरूरत है और प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेकर इस दिशा में कार्य करना चाहिए. बेटी घर परिवार की शोभा होती है.
बेटा और बेटी में किसी तरह का फर्क नहीं समझना चाहिए, बल्कि दोनों को समान रूप से पालन-पोषण करते हुए उनके भविष्य को बेहतर बनाने का कार्य करना चाहिए. सीमा देवी ने कहा कि बेटी घर की लक्ष्मी होती है. कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्ण रूप से रोक लगे, इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ आम आदमी को भी आगे आना होगा.
मौके पर कलावती देवी, सुषमा, सरिता, अंकिता, संगीता देवी, दुखी राम, अनिल राम, विजय कुमार, आनंद कुमार, अभय कुमार, रामप्रवेश राम, धर्मदेव राम, रामनरेश महतो, रामप्रसाद, रामयाद उरांव, विपिन, यशवंत, गणेश आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement