स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की अनुपस्थिति का मामला सामने आया है. पांडू मुखिया संघ की अध्यक्ष ने जब स्वास्थ्य केंद्र का िनरीक्षण िकया, तब यह बात सामने आयी. उन्होंने चिकित्सकों कार्य संस्कृति में सुधार लाने का िनर्देश िदया.
पांडू (पलामू) : पांडू मुखिया संघ की प्रखंड अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने पांडू स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि पांडू में पदस्थापित चिकित्सक मकबूल अनुपस्थित हैं. जब इस संबंध में मुखिया ने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह से बात की तो मामला उजागर हुआ कि वह कई दिनों से अनुपस्थित हैं.
मुखिया ने चिकित्सा पदाधिकारी से उपस्थिति पंजी व दवा वितरण पंजी की मांग की. मुखिया ने दोनों पंजी का निरीक्षण किया. इसमें पाया कि दिसंबर से 10 मार्च 2016 तक पदस्थापित चिकित्सक मकबूल की हाजिरी बनी हुई है. लेकिन दवा वितरण पंजी का मिलान जब किया गया, तो पाया गया कि सिर्फ 15 दिन ही डॉक्टर मकबूल वहां उपस्थित थे. 10 मार्च से अब तक डॉ मकबूल गायब हैं.
मुखिया प्रियंका ने चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि इस तरह की कार्य संस्कृति ठीक नहीं है. आपकी सहमति से ही इस तरह का कार्य हुआ है. जबकि सरकार ने आम जनता को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए इस केंद्र में नियुक्त किया है. मुखिया ने मोबाइल से डॉ मकबूल से भी बात की और कार्य-संस्कृति में सुधार लाने को कहा. मौके पर मुखिया मंजु देवी, संजु देवी, अरविंद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, शंभूशरण सिंह, छोटन सिंह, ब्रजभूषण सिंह, अशोक पासवान, गिरिजाशंकर तिवारी आदि मौजूद थे.