Advertisement
“60 हजार की लूट
अपराध. फिर पेट्रोल पंप को बनाया निशाना अपरािधयों ने िदन-दहाड़े पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर लूटपाट की. यह इस वर्ष की दूसरी घटना है, जब अपरािधयों ने पेट्रोल पंप को िनशाना बनाया. इससे पहले दो फरवरी को बीसफुटा के पास िस्थत पेट्रोल पंप से भी 50 हजार रुपये लूट िलये थे. रेहला(पलामू) : […]
अपराध. फिर पेट्रोल पंप को बनाया निशाना
अपरािधयों ने िदन-दहाड़े पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर लूटपाट की. यह इस वर्ष की दूसरी घटना है, जब अपरािधयों ने पेट्रोल पंप को िनशाना बनाया. इससे पहले दो फरवरी को बीसफुटा के पास िस्थत पेट्रोल पंप से भी 50 हजार रुपये लूट िलये थे.
रेहला(पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव स्थित अमन पेट्रोल पंप से सोमवार को 60 हजार की लूट हो गयी. घटना सोमवार के दिन के करीब 11.20 बजे की है. तीन नकाबपोश अपराधी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंप पर पहुंचे थे. उनलोगों ने पंपकर्मियों को हथियार का भय दिखा कर 60 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रेहला थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पंप मालिक प्रेमा दुबे ने बताया कि लूट की घटना के समय पंप मैनेजर पंकज नयन गिरी, सेल्समैन राजन कुमार, सोनू कुमार पंप पर ही थे.
इसी दौरान तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और हथियार का भय दिखा कर पंप में रखे पैसे लेकर चलते बने. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेहला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन की जा रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. यद्यपि पुलिस ने यह दावा किया है कि शीघ्र ही अपरािधयों को पकड़ा जायेगा.
दो फरवरी को पंप पर हुई थी लूटपाट: मेदिनीनगर में दो फरवरी की शाम बीसफुटा के पास स्थित पेट्रोल पंप में लूट की घटना हुई थी. अपराधियों ने करीब 50 हजार रुपये लूट लिये थे. अभी तक इस मामले का भी उदभेदन नहीं हो पाया है.
दो मार्च को सतबरवा में हुई थी तीन लाख रुपये की लूट : दो मार्च की रात को सतबरवा ओपी से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने व्यवसायी गजेंद्र प्रसाद से तीन लाख रुपये लूट लिये थे. गजेंद्र प्रसाद अपनी दुकान बंद कर जा रहे थे. इसी दौरान पल्सर पर सवार तीन अपराधियों ने पैसे लूट कर फरार हो गये.
क्या कहती है पुलिस
सोमवार को रेहला में हुई लूट की घटना का जल्द ही उदभेदन होगा. रेहला थाना प्रभारी शिवनारायण कामद ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जायेगा. इसके लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ जुटी हुई है.
एक ही तरीके से दिया जाता है हर लूटकांड को अंजाम
पिछले तीन घटनाओं पर गौर करें, तो घटनास्थल बदल जाता है. लेकिन लूट के तरीके और उसमें शामिल लोगों की संख्या वही रहती है. बीसफुटा के पास पेट्रोल पंप से लूट का मामला हो या फिर रेहला के बरवाडीह के पंप से लूट की घटना या फिर सतबरवा में व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना हो. इसमें शामिल अपराधियों की संख्या तीन है. तीनों मोटरसाइकिल पर ही सवार थे. दो घटना में तो नकाबपोश अपराधी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement