Advertisement
बच्चों में विज्ञान के प्रति जगायें उत्सुकता
बच्चों को विज्ञान से काफी समस्या होती है. वे विज्ञान को आसानी से समझ सकें, इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा. इसमें शिक्षकों को अहम भूमिका होगी. मेदिनीनगर : जिलास्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन आबादगंज बीसीसी मिशन स्कूल में किया गया. इसका उदघाटन पलामू डीइओ रतन कुमार महावर, एमकेडीएवी के प्राचार्य डीके पांडेय, सेवानिवृत […]
बच्चों को विज्ञान से काफी समस्या होती है. वे विज्ञान को आसानी से समझ सकें, इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा. इसमें शिक्षकों को अहम भूमिका होगी.
मेदिनीनगर : जिलास्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन आबादगंज बीसीसी मिशन स्कूल में किया गया. इसका उदघाटन पलामू डीइओ रतन कुमार महावर, एमकेडीएवी के प्राचार्य डीके पांडेय, सेवानिवृत प्रोफेसर डीएस श्रीवास्तव ने संयक्त रूप से किया.
सेमिनार का विषय था माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित शिक्षण की उत्कृष्ट विधियां. मौके पर डीइओ श्री महावर ने कहा कि विज्ञान के प्रति बच्चों में जागरूकता पैदा करना होगा. विद्यालय में शिक्षक ग्रुप में बांट कर बच्चों को पढ़ायें, ताकि कमजोर बच्चें भी समझ सकें.
उन्होंने कहा कि विद्यालयों के शिक्षकों पर बड़ी जवाबदेही है. बच्चों में इन विषयों को लेकर शुरू से ही गाइड करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विज्ञान व गणित विषय की शुरू से बच्चों में जानकारी नहीं होने से परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि इन विषयों पर शिक्षकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सेवानिवृत्त प्रोफेसर डीएस श्रीवास्तव ने कहा कि विज्ञान व गणित विषय की पढ़ाई के प्रति बच्चों में ललक होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में ही इन विषयों पर बच्चों की पकड़ अच्छी होनी चाहिए. क्योंकि बच्चों में विज्ञान विषय में रूचि होनी चाहिए, ताकि आगे परेशानी न हो. एमकेडीएवी के प्राचार्य श्री पांडेय ने कहा कि बच्चों में विज्ञान व गणित विषय जानकारी होने से आगे परेशानी नहीं होती है.
उन्होंने कहा कि बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता जरूरी है. सेमिनार में जीएलए विद्यालय के सुरेंद्र पांडेय, शिशिर कुमार, रामप्रवेश सिंह, संतोष दुबे सहित 70 विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement