Advertisement
बीडीओ पर होगी कार्रवाई
आदेश. प्रखंड से अनुपस्थित रहने पर डीसी बोले नौ फरवरी के अंक में प्रभात खबर ने मुख्यालय में बीडीअो के नहीं रहने की खबर प्रमुखता से छापी थी. जिसे उपायुक्त ने अपनी सज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की निर्देश जारी किया. मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास […]
आदेश. प्रखंड से अनुपस्थित रहने पर डीसी बोले
नौ फरवरी के अंक में प्रभात खबर ने मुख्यालय में बीडीअो के नहीं रहने की खबर प्रमुखता से छापी थी. जिसे उपायुक्त ने अपनी सज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की निर्देश जारी किया.
मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड मुख्यालय में रहने का आदेश दिया है. गुरुवार को विकास की समीक्षा बैठक में डीसी श्री निवासन ने कहा कि बीडीओ के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण विकास की गति बाधित हो रही है.
इस परिस्थिति में सभी बीडीओ प्रखंड मुख्यालय में रहें, साथ ही एसडीओ से वैसे प्रखंडों को चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गयी है, जहां बीडीओ नहीं रहते. एसडीओ का प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद वैसे बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जायेगा, जो प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहते. मालूम हो कि कर्मी व पदाधिकारियों के प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहने की खबर नौ फरवरी के अंक में प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी.
जिसमें यह बताया गया था कि प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ व अन्य कर्मी नहीं रहते. गुरुवार की बैठक में डीसी ने स्पष्ट किया है कि हर हाल में बीडीओ प्रखंड मुख्यालय में रहे, जो नहीं रहेंगे उनके खिलाफ सरकार को लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement