Advertisement
इंतजार में बीत गये दो साल, नहीं मिली पेंशन
पोलपोल(पलामू) : मानमति देवी और महाजर भुइयां की कहानी तो एक बानगी मात्र है. सदर प्रखंड की पोलपोल पंचायत में महाजर व मानमति जैसे लगभग 400 जरूरतमंद ऐसे हैं, जो लगभग पिछले दो वर्ष से पेंशन की आस में हैं. 19 मई 2014 को इनलोगों को मेदिनीनगर बुलाकर सरकारी स्तर पर आयोजित शिविर में पेंशन […]
पोलपोल(पलामू) : मानमति देवी और महाजर भुइयां की कहानी तो एक बानगी मात्र है. सदर प्रखंड की पोलपोल पंचायत में महाजर व मानमति जैसे लगभग 400 जरूरतमंद ऐसे हैं, जो लगभग पिछले दो वर्ष से पेंशन की आस में हैं.
19 मई 2014 को इनलोगों को मेदिनीनगर बुलाकर सरकारी स्तर पर आयोजित शिविर में पेंशन का स्वीकृति पत्र दिया गया था. स्वीकृति पत्र का वितरण तत्कालीन श्रम नियोजन मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया था. उस समय यह कहा गया था कि एक माह के अंदर सभी पेंशनधारियों के खाते में पैसा चला जायेगा. लेकिन दो वर्ष होने को है.
अभी तक इन लोगों के खाते में पैसा नहीं गया, जबकि सभी ने बैंक में खाता भी खुलवा लिया है. जरूरतमंदों में नंददेव मोची, भुखन मोची, सुमित्रा देवी, गोविंद राम, भुखली देवी, सुबासी देवी, बैजु भुइयां आदि शामिल है.
पोलपोल पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी का कहना है कि पोलपोल पंचायत में लगभग 400 लोग ऐसे हैं, जिन्हें पेंशन का स्वीकृति पत्र मिला है. उसके बाद बैंक में खाता खुला है. लेकिन पेंशन की राशि नहीं मिली है. इस संदर्भ में बीडीअो से बात की गयी है. बीडीओ कहा है कि जल्द ही यह समस्या दूर कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement