Advertisement
दांगी युवा मोरचा ने निकाली पदयात्रा
मेदिनीनगर : अखिल भारतीय दांगी समाज के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को अखिल भारतीय दांगी युवा मोरचा के बैनर तले पदयात्रा निकाली गयी और आयुक्त व उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. पदयात्रा में शामिल लोग अपने मांगों के […]
मेदिनीनगर : अखिल भारतीय दांगी समाज के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को अखिल भारतीय दांगी युवा मोरचा के बैनर तले पदयात्रा निकाली गयी और आयुक्त व उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
पदयात्रा में शामिल लोग अपने मांगों के समर्थन नारेबाजी कर रहे थे. उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के बाद सभा की गयी. दांगी समाज के अध्यक्ष रामछेदी सिंह दांगी ने कहा कि सरकार ने दांगी समाज के लोगों को एनेक्श्चर वन में शामिल किया है, मगर प्रखंड कार्यालय ने जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया है. इस कारण उनलोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
सरकार व प्रशासन एक माह के अंदर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू नहीं करती है, तो विवश होकर उग्र आंदोलन किया जायेगा. सभा के बाद उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा गया. मोरचा का नेतृत्व अध्यक्ष हरीश कुमार व सचिव आशुतोष कुमार कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement