Advertisement
कदाचार के आरोप में चार छात्र निष्कासित
मेदिनीनगर : जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने तरहसी विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया. इस क्रम उक्त विद्यालय में नकल करते डीइओ ने चार परीक्षार्थियों को पकड़ कर परीक्षा से बाहर कर दिया. डीइओ ने विद्यालय के केंद्राधीक्षक शिवनाथ को निष्कासित परीक्षार्थियों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा था. लेकिन […]
मेदिनीनगर : जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने तरहसी विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया. इस क्रम उक्त विद्यालय में नकल करते डीइओ ने चार परीक्षार्थियों को पकड़ कर परीक्षा से बाहर कर दिया.
डीइओ ने विद्यालय के केंद्राधीक्षक शिवनाथ को निष्कासित परीक्षार्थियों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा था. लेकिन केंद्राधीक्षक शिवनाथ ने डीइओ के आदेश के बाद भी निष्कासित परीक्षार्थियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जानकारी मिलने के बाद डीइओ श्री महावर ने तरहसी परीक्षा केंद्र से केंद्राधीक्षक शिवनाथ को हटा दिया.
उसके जगह पर शिक्षक शिवजन्म साव का नियुक्त किया. डीइओ ने कहा कि उक्त केंद्राधिक्षक शिवनाथ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. डीइओ ने बताया कि तहरसी विद्यालय के अलावा कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए विभाग व जिला प्रशासन मुस्तैद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement