मेदिनीनगर : पिछले कई दिनों से सदर अस्पताल में एंटी रेबिज का इंजेक्शन नहीं है. इंजेक्शन का सप्लाई करने वाले एजेंसी ने पुराना बकाया भुगतान नहीं होने तक सप्लाई करने से इनकार कर दिया है.
जिसके कारण यह स्थिति बनी है. इंजेक्शन नहीं रहने के कारण दूर-दराज से अस्पताल आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. मजबूरी में उन्हें बाहर से इंजेक्शन लेना पड़ रहा है. इससे खासा परेशानी उन गरीबों की हो रही है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. कुत्ता व सियार काटने के बाद यह सूई लगायी जाती है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार पूर्व में एंटी रैबीज इंजेक्शन की आपूर्ति सप्लायर द्वारा की गयी थी, लेकिन समय पर भुगतान नहीं किया गया. बताया गया कि तत्कालीन सिविल सजर्न द्वारा इस मसले पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया, इस कारण जब एंटी रैबीज इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हुआ तो फिर से आपूर्ति की बात कही गयी तो सप्लायर नहीं हाथ खड़ा कर दिया. कहा कि पहले बकाया राशि मिलेगी तब सप्लाइ होगा. इस वजह से परेशानी हो रही है.
डीपीएम प्रवीण कुमार का कहना है कि दो-तीन दिनों के अंदर एंटी रैबीज का इंजेक्शन उपलब्ध हो जायेगा, इसके लिए प्रयास चल रहा है. सप्लायर को ऑर्डर भी भेजा गया है.