Advertisement
प्रतियोगिता जीतने की क्षमता विकसित होगी
मेदिनीनगर : शुक्रवार मध्य विद्यालय परिसर में सदर प्रखंड स्तर का बाल समागम का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय बाल समागम में प्रखंड के विभिन्न संकुल से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने इसका उदघाटन किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि बाल समागम से विद्यार्थियों […]
मेदिनीनगर : शुक्रवार मध्य विद्यालय परिसर में सदर प्रखंड स्तर का बाल समागम का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय बाल समागम में प्रखंड के विभिन्न संकुल से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया.
मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने इसका उदघाटन किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि बाल समागम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास व प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत होगी. विद्यार्थियों में जो प्रतिभा छिपी हुई है, उसे निखारने में भी मदद मिलेगी.
बाल समागम में जो प्रतियोगिता आयोजित की गयी है, उसमें प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जायेगा, इससे उनके अंदर आत्मविश्वास के साथ-साथ प्रतियोगिता जीतने की क्षमता भी विकसित होगी. विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए इस तरह के आयोजन की सराहना की. बीडीओ मोहम्मद जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि सरकार ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए इस तरह का आयोजन किया है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार ठाकुर ने की. संचालन रजवाडीह मवि के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने किया. बाल समागम में 13 प्रतियोगिता हुई, इसमें बालक व बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करने वाले का चयन किया गया, जो 15 फरवरी को जिलास्तरीय बाल समागम में भाग लेंगे. चयनित प्रतिभागियों में 100 की दौड़ में बालक वर्ग के राजकुमार व बालिका वर्ग की बानो खातून, 200 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग के सूरज उरांव व बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी, 400 मीटर की दौड में बसंत उरांव, फुलमनी कुमारी, 500 मीटर के बोरा दौड में छोटू कुमार, सविता कुमारी, 500 मीटर की जिलेबी रेस में अंकित कुमार, खुशी परवीन, लंबी कूद में अजीत उरांव, संध्या कुमारी, उंची कूद में प्रभात कुमार सिंह, सुचिता कुमारी, निबंध प्रतियोगिता में देवदत्त प्रसाद, अनामिका कुमारी, वाद विवाद में वशीम रजा, अनन्या कुमारी, विज्ञान प्रदर्शनी में आशीष कुमार, श्वेता रानी, चित्रकला में विकास कुमार, सुचिता कुमारी का नाम शामिल है.
मौके पर मुखिया ह्रदयानंद मेहता, सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, पंसस अजय दुबे, सुषमा पाठक, उपमुखिया राकेश तिवारी, लव पांडेय, सत्येंद्र पाठक, संजय रंजन सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement